दिल्ली सरकार ‘सहेली’ पिंक कार्ड (Pink Card)योजना शुरू करने जा रही है, जिससे महिलाओं और ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा और आसान और डिजिटल होगी। परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह पिंक कार्ड DTC बसों, मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन में इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने कहा, “पिंक कार्ड की लॉन्चिंग भाई दूज के आसपास होगी और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।”

3 रंग, 3 सुविधाएं

दिल्ली सरकार ने तीन प्रकार के डिजिटल मोबिलिटी कार्ड लॉन्च किए हैं, जो राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता कार्ड (NCMC) के रूप में बसों, मेट्रो और अन्य परिवहन साधनों में एकसमान यात्रा अनुभव देंगे।

पिंक कार्ड: दिल्ली की महिलाओं और ट्रांसजेंडर निवासियों के लिए मुफ्त बस यात्रा; वैध दिल्ली पता प्रमाण आवश्यक।

ब्लू कार्ड: सामान्य यात्रियों के लिए प्रीपेड मोबिलिटी कार्ड।

ऑरेंज कार्ड: मासिक पास धारकों जैसे छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजिटल पास।

परिवहन विभाग का कहना है कि इन कार्डों से दिल्लीवासियों को सुविधाजनक, सुरक्षित और डिजिटल यात्रा अनुभव मिलेगा।

डिजिटल सुविधा और पारदर्शिता

अब दिल्ली में महिलाओं और ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए मुफ्त यात्रा पिंक कार्ड के जरिए डिजिटल और पारदर्शी होगी। पहले डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा के लिए कागजी टिकट दिए जाते थे, लेकिन अब सभी डीटीसी बसों में कार्ड रीडिंग मशीनें लग चुकी हैं। डीआईएमटीएस की क्लस्टर बसों में भी यह सुविधा जल्द पूरी कर दी जाएगी।

ये कार्ड 2 तरह के होंगे

•  जीरो-केवाईसी कार्ड: मोबाइल नंबर और आधार OTP के जरिए तुरंत जारी; यह प्रीपेड ट्रैवल कार्ड की तरह काम करेगा।

•  फुल-केवाईसी कार्ड: इसमें आपकी फोटो और व्यक्तिगत जानकारी शामिल होगी; इसे बैंक से लिया जा सकता है और यह डेबिट कार्ड की तरह भी इस्तेमाल होगा।

दिल्ली की सड़कों का आंकड़ा

दिल्ली की बसें प्रतिदिन लगभग 29 लाख यात्रियों को सेवा देती हैं। जनवरी से जून 2025 तक इनमें 14.3 लाख पुरुष और 14.8 लाख महिला यात्री शामिल थे। साल 2024-25 में 7.3 लाख सामान्य पास और 3.5 लाख रियायती पास जारी किए गए। नई डिजिटल मोबिलिटी कार्ड योजना से सभी यात्रियों को सुविधाजनक, सुरक्षित और तेज़ डिजिटल अनुभव मिलेगा, जिससे पारंपरिक कागजी टिकटों की जरूरत खत्म होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक