पंजाब सरकार द्वारा नौंवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी समारोह नवंबर माह में मनाए जाने की तैयारी की जा रही है। यह आयोजन विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है, ताकि यह शताब्दी एक यादगार हो तथा गुरु साहिब की कुर्बानी और बलिदान कुल जहान तक पहुंच सके। इसके लिए भव्य तैयारी की जा रही है।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा फरीदकोट में एक विशेष प्रैस वार्ता करके कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें से एक कार्यक्रम दिल्ली में से आरंभ होगा। जिसकी तिथि पहले 25 अक्टूबर निश्चित की गई थी परंतु एसजीपीसी का नगर कीर्तन उसी दिन वहां पहुंच रहा है इसलिए इसकी तिथि बदली जा रही है। जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। यहां होंगे कीर्तन जानकारी के अनुसार 18 नवंबर को श्रीनगर स्थित छठी पातशाही के गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन दरबार होगा व 19 नवबंर से कीर्तन दरबार आरंभ होगा।

जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप कनवीनर अरविंद केजरीवाल, श्रीनगर के मुख्यमंत्री व अन्य शामिल होंगे। यह नगर कीर्तन वाया जम्मू, पटानकोट, होशियारपुर से होते हुए 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा। दूसरा नगर कीर्तन गुरदासपुर से आरंभ होगा जो बटाला, बाबा बकाला, श्री अमृ़तसर साहिब, तरनतारन, जालंधर, फगवाड़ा, नवांशहर, बलाचौर आदि होते हुए श्री आनंद पुर साहिब पहुंचेगा।
- CG NEWS: नक्सल मोर्चे पर तैनात BSF जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
- सीहोर से हरदा तक ‘जन क्रांति’ का शंखनाद! कुबेरेश्वर धाम से करणी सैनिकों ने प्रारंभ की पदयात्रा, पैदल पहुंचेंगे हरदा
- एयरलाइंस की थीं मालकिन, आज मुंबई में भीख मांग रहीं सलीम दुर्रानी की पत्नी रेखा श्रीवास्तव? बुजुर्ग महिला के दावे से मची सनसनी, जाने इसकी सच्चाई
- इलाज नहीं मौत बंट रही! अवध हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने छीनी युवक की सांसें, आखिर कहां खाक छान रहे जिम्मेदार?
- दिल्ली हाई कोर्ट का अहम फैसला: आपसी सहमति से तलाक में एक साल अलग रहने की अनिवार्यता नहीं


