पंजाब सरकार द्वारा नौंवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी समारोह नवंबर माह में मनाए जाने की तैयारी की जा रही है। यह आयोजन विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है, ताकि यह शताब्दी एक यादगार हो तथा गुरु साहिब की कुर्बानी और बलिदान कुल जहान तक पहुंच सके। इसके लिए भव्य तैयारी की जा रही है।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा फरीदकोट में एक विशेष प्रैस वार्ता करके कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें से एक कार्यक्रम दिल्ली में से आरंभ होगा। जिसकी तिथि पहले 25 अक्टूबर निश्चित की गई थी परंतु एसजीपीसी का नगर कीर्तन उसी दिन वहां पहुंच रहा है इसलिए इसकी तिथि बदली जा रही है। जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। यहां होंगे कीर्तन जानकारी के अनुसार 18 नवंबर को श्रीनगर स्थित छठी पातशाही के गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन दरबार होगा व 19 नवबंर से कीर्तन दरबार आरंभ होगा।

जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप कनवीनर अरविंद केजरीवाल, श्रीनगर के मुख्यमंत्री व अन्य शामिल होंगे। यह नगर कीर्तन वाया जम्मू, पटानकोट, होशियारपुर से होते हुए 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा। दूसरा नगर कीर्तन गुरदासपुर से आरंभ होगा जो बटाला, बाबा बकाला, श्री अमृ़तसर साहिब, तरनतारन, जालंधर, फगवाड़ा, नवांशहर, बलाचौर आदि होते हुए श्री आनंद पुर साहिब पहुंचेगा।
- पटियाला : ITBP डिप्टी कमांडेंट की आत्महत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा, सुसाइड नोट में बहन से बदसलूकी का आरोप
- दवाई कारोबारी और दुकानदार सावधान! औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रदेशभर में चल रहे छापे, शासन का निरीक्षण अभियान किया गया तेज
- MP TOP NEWS TODAY: RSS विभाग प्रमुख की पत्नी समेत सड़क हादसे में मौत, पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कोर्ट से बड़ी राहत, गृह निर्माण सहकारी संस्था गड़बड़ी मामले में EOW ने की FIR, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के अंतिम संस्कार में चोरी की बड़ी वारदात, 150 से अधिक मोबाइल और लाखों रुपये गायब
- RSS विभाग प्रमुख की पत्नी समेत सड़क हादसे में मौत, डंपर की टक्कर से उड़े चीथड़े, बोरी में समेटने पड़े टुकड़े, करवा चौथ मनाकर लौट रहे थे