रायबरेली. जिले में बीते दिन दलित युवक हरिओम वाल्मिकी को भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. घटना को लेकर जमकर सियासत देखने को मिल रही है. विपक्षी दल सरकार पर लगातार हमलावर हैं. इन सबके बीच योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान और असीम अरुण ने हरिओम वाल्मिकी के परिवार से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने 7-7 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देकर हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. इतना ही नहीं जल्दी ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलवाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘बहरी’ सरकार, ‘अंधा’ सिस्टम! न्याय के लिए 2 दिन से मोबाइल टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, 6 बार CM दरबार में अर्जी लगाने पर भी सुनवाई नहीं, क्या यही है सुशासन ?

बता दें कि पूरा मामला मामला रायबरेली के ऊंचाहार थाना इलाके के ईश्वरदासपुर का है. जहां हरिओम अपनी पत्नी से मिलने के लिए पहुंचा था. हरिओम की पत्नी एनटीपीसी स्थित बैंक में काम करती है. हरिओम अपनी पत्नी से मिलने जा ही रहा था कि लोगों की भीड़ ने उसे रोक लिया और सवाल किया, जिसका वह जवाब नहीं दे पाया था. ऐसे में लोगों ने चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया था. भीड़ ने हरिओम को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- चिंता की कोई बात नहीं! 80 लाख फॉलोअर्स वाला अखिलेश यादव का फेसबुक पेज हुआ एक्टिव, जानिए क्यों किया गया था सस्पेंड…

वहीं हरिओम की मौते के बाद ग्रामीण घबरा गए और लाश को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया था. लाश मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी. इसी बीच पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने लाश की पहचान हरिओम के रूप में की थी. वायरल वीडियो में हरिओम मार खाते वक्त राहुल गांधी का नाम ले रहा था. इस दौरान पीटने वाले लोगों ने कहा, यहां सब ‘बाबा’ (योगी) वाले हैं.