चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सोशल मीडिया पर मारपीट के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि कॉलेज में सीट पर बैठने को लेकर युवकों में जमकर विवाद हुआ था और यह विवाद सड़क तक आ गया। जिसमें दोनों पक्ष के युवक आमने-सामने हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के युवकों के बताएं अनुसार प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

READ MORE: शिक्षा का मंदिर बना मयखानाः प्रधानाध्यापक और ग्रामीण स्कूल में शराब के साथ दिखे, वीडियो वायरल

पुलिस के मुताबिक बाणगंगा थाना क्षेत्र एक निजी कॉलेज के छात्रों में पढ़ाई के दौरान सीट पर बैठने को लेकर मामूली कहा सुनी हो गई थी।  जिसके बाद पूरा मामला सड़क पर चला गया, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें छात्रों के दोनों पक्ष आमने-सामने होकर बेल्ट और डंडे से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों के बताएं अनुसार प्रकरण दर्ज करने के साथी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H