नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने इसे ‘उनके सम्मान में’ स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, “जिस व्यक्ति को नोबेल पुरस्कार मिला है, उसने आज मुझे फोन किया और कहा कि मैं इसे आपके सम्मान में स्वीकार कर रही हूं, क्योंकि आप इसके हकदार थे। यह बहुत अच्छी बात है।”
ट्रंब बोले- मैं मारिया की हर कदम पर मदद करता रहा हूं
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने चुटकी लेते हुए कहा, “मैंने मचाडो से यह नहीं कहा कि पुरस्कार मुझे दे दो। मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा किया होगा। मैं इस दौरान उनकी मदद करता रहा हूं। आपदा के दौरान वेनेज़ुएला में उन्हें बहुत मदद की जरूरत थी। मैं खुश हूं, क्योंकि मैंने लाखों लोगों की जान बचाई।” इससे पहले मचाडो ने अपना पुरस्कार ट्रंप को समर्पित किया था।
वेनेजुएला की मचाडो को मिला है शांति का नोबेल
वेनेजुएला की मचाडो को 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार मिला है। वे करीब 20 सालों से वेनेजुएला में लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए लड़ रही हैं। उन्हें वेनेजुएला में लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने और तानाशाही से लोकतंत्र की ओर शांतिपूर्ण बदलाव लाने के लिए किए गए संघर्ष के चलते ये सम्मान मिला है। वहीं, ट्रंप ने 8 युद्ध खत्म करवाने का हवाला देते हुए कई बार खुद के लिए पुरस्कार की मांग की थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक