रेणु अग्रवाल, धार। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज धार के किला मैदान पर आयोजित ‘भिलाला समाज समागम’ में शामिल हुए। इस दौरान उनका अनोखा अंदाज देखने को मिला। सीएम इस दौरान आदिवासी नृतक दल के साथ तीर कमान लेकर थाली बजाते नजर आए। मुख्यमंत्री ने औद्योगिक नगरी पीथमपुर के बगदून थाने का वर्चुअली लोकार्पण किया। इसके बाद समाज के लोगों ने आदिवासी संस्कृति के अनुरूप तीर कमान देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। 

पीएम मित्र पार्क और पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र का किया जिक्र

मुख्यमंत्री ने भाषण में पीएम मित्र पार्क और पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि आदिवासी अंचल के लोग इन औद्योगिक क्षेत्र का लाभ उठाएं। बच्चे पढ़ाई लिखाई करें, आगे बढ़ें। कंपटीशन एग्जाम की विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं को शासन अपने स्तर पर कर रहा है।

भावांतर योजना सबको करेगा लाभान्वित 

उन्होंने भावांतर योजना का जिक्र किया। सीएम ने कहा कि इसका पंजीयन बहुत अच्छी गति से चल रहा है। किसानों को भावांतर की राशि सरकार सबको देखकर लाभान्वित करेगी। वहीं भिलाला समाज के द्वारा नशा बंद करने, विवाह और मृत्युभोज में अनचाहे खर्च को रोकने को लेकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कुरीतियों के कारण समाज के आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है। उन्होंने आदिवासी जननायक को याद किया और उन्होंने कहा कि इन नायकों को वर्षों से न्याय नहीं मिला था लेकिन अब उन्हें न्याय दिया गया है। 

मुख्यमंत्री धन-धान्य योजना दलहन मिशन का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री धन-धान्य योजना दलहन मिशन का शुभारंभ किया गया है। मैं बधाई देना चाहता हूं। आदिवासी अंचल के आठ जिलों में से एक जिला अलीराजपुर जिला शामिल हुआ है। आजम भिलाला समाज के कार्यक्रम में भी शामिल हुआ। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास, इस भाव के अंतर्गत सभी समाजों को लेकर चलने की प्रधानमंत्री की भावना के अनुसार हमारे भिलाला समाज की जीवन की बेहतरी के लिए जो जो हो सकता है, सरकार सब कुछ करने को तैयार है। 

टंट्या मामा के नाम पर सबसे पहले बनाई थी यूनिवर्सिटी

टंट्या मामा के नाम पर हमने सबसे पहले यूनिवर्सिटी हमने खरगोन में बनाई थी। भगोरिया उत्सव को भी राष्ट्रीय उत्सव राजकीय व्यवस्था के अंतर्गत हम उसको आगे बढ़ाने वाले हैं। हमारा पीएम मित्र पार्क और पीथमपुर यह पूरा आदिवासी अंचल औद्योगिक क्षेत्र का भी लाभ उठाएं। नर्मदा जी की सभी प्रकार की सिंचाई की व्यवस्था बच्चे बच्ची पढ़े लिखे आगे बढ़े कंपटीशन एग्जाम आए। कंपटीशन एग्जाम की भी विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं को शासन स्तर पर कर रहे हैं। 

सोयाबीन उत्पादकों को मिलेगा लाभ

उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में यह हमारा पूरा अंचल और आगे बढ़े, मेरी अपनी ओर से एक और योजना भावांतर योजना जिसके माध्यम से हमारे सोयाबीन उत्पादक भाइयों को इसका लाभ मिलेगा। पंजीयन बहुत अच्छी गति से चल रहा है। निश्चित रूप से जो भावांतर की राशि है, सरकार सबको देकर लाभान्वित करेगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H