Rajasthan News: राजस्थान के सीकर शहर में शनिवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को हिला दिया. सदर थाना क्षेत्र के पालवास रोड स्थित अनिरुद्ध रेजीडेंसी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिले. मृतकों में मां और उसके चार बच्चे शामिल हैं.

फ्लैट से उठी दुर्गंध ने खोला राज
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक फ्लैट से तेज बदबू आ रही है. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. जब दरवाजा खोला गया, तो अंदर का दृश्य बेहद दर्दनाक था.
जहर खाकर की आत्महत्या
जांच में पता चला कि मृतका किरण उर्फ पिंकी चौधरी ने अपने चार बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या की. शुरुआती अनुमान है कि यह घटना कुछ दिन पहले की है, लेकिन दुर्गंध आने के बाद इसका खुलासा हुआ.
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि किरण और उनके पति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. शक है कि इसी तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि असली वजह सामने आ सके. घटना के बाद अनिरुद्ध रेजीडेंसी और आसपास के क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है. बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और इस दर्दनाक घटना पर चर्चा करते रहे.
पुलिस जुटी जांच में
सदर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने फ्लैट से साक्ष्य जुटाए हैं. आत्महत्या के पीछे की पूरी सच्चाई जानने के लिए परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें ये खबरें
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग