Rajasthan News: उदयपुर शहर में ट्रैफिक की समस्या को कम करने और यातायात को सुगम बनाने के लिए एक नया कदम उठाया गया है. फतहपुरा चौराहे पर आज से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम का परीक्षण शुरू हो गया है. यह तकनीक न केवल ट्रैफिक जाम कम करेगी, बल्कि वाहन चालकों का समय भी बचाएगी.

कैसे काम करता है नया सिस्टम
स्मार्ट सिस्टम में हाई-रिज़ोल्यूशन कैमरे और सेंसर लगाए गए हैं, जो हर लेन में वाहनों की संख्या का तुरंत आंकलन करते हैं. ज्यादा भीड़ वाले लेन को तुरंत ग्रीन सिग्नल मिलता है, जबकि खाली लेन में सिग्नल केवल 5 सेकेंड रुकेगा और दूसरी लेन को हरी बत्ती दे दी जाएगी. पुराने सिस्टम की तरह सभी लेनों को तय समय नहीं मिलेगा, जिससे ट्रैफिक का प्रवाह तेज होगा और इंतजार कम होगा.
आपातकालीन वाहनों के लिए सुविधा
इस AI सिस्टम की खासियत यह है कि यह एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन गाड़ियों की सायरन सुनते ही तुरंत रास्ता खोल देगा. इससे जीवनरक्षक सेवाओं को तेजी से जरूरतमंद तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
भविष्य में डेटा का इस्तेमाल
सिस्टम दिनभर ट्रैफिक का डेटा रिकॉर्ड करेगा, जिसे भविष्य में शहर के ट्रैफिक प्रबंधन और योजना बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा. परीक्षण सफल रहने पर उदयपुर के अन्य प्रमुख चौराहों पर भी इस तकनीक को लागू किया जाएगा.
शहरवासियों के लिए राहत
फतहपुरा चौराहे पर शुरू हुए इस स्मार्ट AI ट्रैफिक सिस्टम से उदयपुरवासियों को जल्द ही ट्रैफिक में कमी, समय की बचत और सड़क सुरक्षा में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा.
पढ़ें ये खबरें
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग