नितिन नामदेव, रायपुर। जिले में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है। बीते शुक्रवार SDM नंदकुमार चौबे के नेतृत्व में कई ग्रामों में करीब 11 एकड़ अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन और निर्देश पर की गई।

ग्राम माना में 4 एकड़ भूमि पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, ग्राम माना में 4 एकड़ से अधिक भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। राजस्व टीम ने मौके पर बने प्लिंथ को तोड़कर और रोड-रास्तों को काटकर कार्रवाई की। इस दौरान तहसीलदार राकेश कुमार देवांगन, हल्का पटवारी राजाराम जोशी और ग्राम कोटवार भी उपस्थित रहे।
ग्राम डोमा में कार्रवाई
इसी क्रम में ग्राम डोमा में 3 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध प्लाटिंग की गई थी, जिस पर तहसीलदार राममूर्ति दीवान, हल्का पटवारी बंजारे और ग्राम कोटवार ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
ग्राम दतरेंगा में बुलडोजर कार्रवाई
ग्राम दतरेंगा में भी 4 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग पाई गई। इस पर भी तहसीलदार राममूर्ति दीवान, हल्का पटवारी बंजारे और ग्राम कोटवार की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।
रायपुर जिले में लगातार हो रही कार्रवाई
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशों के तहत रायपुर जिले में अवैध प्लाटिंग पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके पहले ग्राम सेजबहार, डूमरतराई और अटल नगर स्थित NRDA क्षेत्र में भी अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की जा चुकी है।
पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट है कि रायपुर जिले में भूमि अवैध कब्जा और प्लाटिंग पर कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्ती जारी रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H