आमोद कुमार/ कोईलवर (भोजपुर)। शनिवार तड़के सोन नदी में एक बड़ा हादसा हो गया। कोईलवर के गोरैया घाट के पास अवैध बालू खनन के दौरान एक नाव पलट गई, जिसमें सवार मजदूरों में से एक के लापता होने की आशंका जताई जा रही है।यह हादसा सुबह लगभग ढाई से तीन बजे के बीच हुआ जब नाव नए सिक्स लेन पुल के नीचे बने अवरोधक (बैरियर) से टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई हादसे की दास्तां
स्थानीय लोगों के अनुसार, नदी से तेज आवाज आने के बाद लोग बाहर निकले तो देखा कि मजदूर नदी में तैरकर किनारे आने की कोशिश कर रहे हैं। नाव पर करीब डेढ़ दर्जन मजदूर सवार थे, जिनमें से अधिकांश किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए। हालांकि एक मजदूर अब भी लापता है। बताया जा रहा है कि वह हादसे के वक्त नाव के केबिन में सो रहा था और बाहर नहीं निकल सका।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। उन्होंने तुरंत कोईलवर थाना को सूचना दी। थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र और अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया।
एसडीआरएफ टीम कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम दो मोटरबोटों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। लगातार गोताखोरों की मदद से लापता मजदूर की तलाश की जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल सका था।
अवैध खनन पर उठे सवाल
कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र ने बताया कि यह हादसा अवैध बालू खनन के दौरान हुआ है। नाव में ओवरलोडिंग की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सर्च अभियान जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोन नदी में अवैध बालू खनन का सिलसिला लगातार जारी है, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं।