दीपक सोहले, बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर ग्राम असीरगढ़ में इंदौर इच्छापुर नेशनल हाइवे पर शनिवार देररात एक यात्री बस में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बस इंदौर की ओर से आ रही थी। घटना के दौरान बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बस का आगे का हिस्सा जलकर राख
ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है किंतु प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगने का कारण सामने आ रहा है। जब तक दमकल दल मौके पर पहुंचा, तब तक बस का आगे का हिस्सा और अंदरूनी भाग पूरी तरह जल चुका था। घटना रात के समय हुई, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल रहा।
राजधानी में 2 लाख लूट की सनसनीखेज वारदातः पान दुकान पर खड़े सेल्समैन की बाइक पर रखा बैग लेकर
कई कंडम वाहन दौड़ रहे
फिलहाल पुलिस और परिवहन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है। जिले में कई अनफिट बसें दौड़ रही है किंतु आरटीओ विभाग और यातायात पुलिस इन बसों पर कार्यवाही करने के बजाय चलानी में व्यस्त है। जिले में कई कंडम वाहनों को दौड़ाया जा रहा और यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, किंतु संबंधित विभागा और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें