कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में गाली गलौज से रोकने पर हुए दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चार देसी अवैध कट्टे और राउंड बरामद किए हैं। जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गाली गलौज करने से रोका था, इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद के बाद एक ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी थी जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और गांव का माहौल शांत कराया। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
तनाव और दहशत का माहौल
दरअसल घटना ग्वालियर के पनिहार थाना क्षेत्र ग्राम हमयामा की हैं। इस गांव को पहलवानी के नाम से जाना जाता है। शनिवार की सुबह गांव में ही रहने वाले सरीफ खान, पहलवान खान, बसारत खान और सोनू गुर्जर आपस में गाली गलौज कर रहे थे, तभी गांव के ही रहने वाले सूरज यादव ने उन्होंने कहा कि यहां से बहू बेटियां निकलती हैं यहां गालियां मत दो इसी बात पर चारों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद गांव में विवाद बढ़ गया और फायरिंग हो गई जिससे वहां तनाव और दहशत का माहौल बन गया।
चलती बस में आग लगने से मची अफरा-तफरीः देर रात की घटना, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला
दो नाबालिग को गिरफ्तार किया
एक तरफ गुर्जर और मुस्लिम समाज के लोग थे तो दूसरी तरफ यादव समाज के। सूचना मिलते ही पनिहार थाना पुलिस भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया। फरियादी सूरज की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सोनू गुर्जर और सरीफ खान सहित दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनके अन्य तीन साथी गांव में बंदूक से फायरिंग करते हुए जंगल की ओर फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें