​अनूप मिश्रा, बहराइच. जिले के बाबागंज के नरैंनापुर गांव के एक होनहार युवा अंतरिक्ष कुमार सिंह की पुणे में प्रशिक्षण के दौरान संदिग्ध मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है. एनडीए ने घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- संभलकर रहना मौत घूम रही है… 12 घंटे के अंदर तेंदुए ने 2 लोगों पर किया हमला, खौफ में जी रहे लोग, आखिर कब पकड़ा जाएगा आदमखोर?

बता दें कि चयनरुपईडीहा थाने के नरैंनापुर गांव निवासी रवि प्रताप सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अंतरिक्ष कुमार सिंह का चयन चार माह पूर्व जून माह में वायु सेना में प्रशिक्षु फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर प्रशिक्षण के लिए हुआ था. वह पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में प्रशिक्षण ले रहे थे. शुक्रवार को प्रशिक्षण के दौरान उनका निधन हो गया.

इसे भी पढ़ें- 1 लड़की, 4 लड़के और हैवानियतः राजधानी में 17 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप, दरिंदगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल

हालांकि, शुरुआती खबरों और एनडीए के बयान के अनुसार पुणे पुलिस इसे आत्महत्या का संदिग्ध मामला मान रही है, जबकि एनडीए ने घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश दिए हैं. परिवार और गांव के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है. ​जब अंतरिक्ष कुमार सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नरैंनापुर पहुंचा तो क्षेत्र में मातम छा गया. युवा के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, रिश्तेदार और ग्रामीण पहुंचे और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की.​