दिल्ली पुलिस ने चोरी और अवैध हथियार रखने के कई मामलों में मुकदमे से बचने के लिए अपनी मौत का कथित रूप से नाटक रचने वाले 35 वर्षीय वॉन्टेड अपराधी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दिल्ली के मुंगेशपुर गांव निवासी वीरेंद्र विमल के रूप में हुई है। उसने अदालत द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट से बचने के लिए 2021 में जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर खुद को मृत घोषित कर दिया था। वीरेंद्र विमल एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ बवाना थाने में घरों में सेंधमारी, चोरी और अवैध हथियार रखने जैसे कई मामले दर्ज थे।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी (क्राइम) आदित्य गौतम ने बताया कि आरोपी वीरेंद्र विमल ने कथित रूप से दिल्ली नगर निगम (MCD) का जाली डेथ सर्टिफिकेट हासिल किया था। इस सर्टिफिकेट में उसकी मौत की तारीख 24 अगस्त 2021 दर्शाई गई थी। इसके बाद उसके खिलाफ दर्ज मामलों में अदालत की कार्यवाही समाप्त कर दी गई थी।

हाल ही में पुलिस ने वीरेंद्र विमल के मामले की फिर से जांच की और डेथ रिकॉर्ड में विसंगतियां पाई। डीसीपी (क्राइम) आदित्य गौतम ने बताया कि जांच में पता चला कि उसकी मौत नहीं हुई थी और अदालत को गुमराह करने के लिए सर्टिफिकेट में हेराफेरी की गई थी। लगातार निगरानी के बाद पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और उसे गोरखपुर से पकड़ लिया।

आरोपी की पहचान ‘क्राइम कुंडली’ (बायोमेट्रिक डेटाबेस) और फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) सॉफ्टवेयर का उपयोग कर की गई। इसमें उसकी लेटेस्ट फोटो को पुलिस के पिछले रिकॉर्ड से मिलान किया गया और पहचान की पुष्टि हुई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक