अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में रविवार को किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताने के लिए भव्य ट्रैक्टर और हार्वेस्टर रैली निकाली। रैली का उद्देश्य सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए लागू की गई भावांतर योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना था।

किसानों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार संदेश लिखे

रैली की शुरुआत आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी से कैबिनेट मंत्री इंद्र सिंह परमार व सांसद अनिल फिरोजिया ने हरी झंडी दिखाकर की जो चामुंडा माता चौराहा, फ्रीगंज ओवरब्रिज, तीन बत्ती चौराहा होते हुए दशहरा मैदान तक पहुंची। रैली में सैकड़ों ट्रैक्टर और हार्वेस्टर शामिल हुए, जिन पर किसानों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार संदेश लिखे थे। रैली के दौरान शहर के कई मार्गों पर जाम की स्थिति भी बनी रही।

अतिथि शिक्षकों को वेतन के लालेः 50 हजार शिक्षकों के वेतन पर ई-अटेंडेंस भारी, 3 महीने से नहीं हुआ भुगतान

बीमारी से प्रभावित फसलों के लिए सर्वे शुरू

भावांतर योजना के तहत यदि किसान अपनी सोयाबीन फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम कीमत पर बेचते हैं, तो सरकार अंतर की राशि सीधे उनके खाते में जमा करेगी। साथ ही, सरकार ने सोयाबीन की पीला मोजेक बीमारी से प्रभावित फसलों के लिए सर्वे शुरू कर दिया है, ताकि प्रभावित किसानों को राहत दी जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H