सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में दिवाली से पहले बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियों से 23 पेटी अवैध शराब जब्त किया है। हालांकि गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जब्त मशरूका की कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है।

अवैध शराब कारोबार के खिलाफ जारी अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। कार्रवाई में कुल 23 पेटी कई ब्रांड की शराब बरामद की गई, जिसकी मात्रा लगभग 216 लीटर और अनुमानित कीमत 98,000 बताई गई है। वहीं शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन की कीमत करीब 10 लाख आंकी गई है।

ये भी पढ़ें: राजधानी में Blinkit कर्मचारियों का उपद्रव: 15 से 20 डिलीवरी बॉय ने कस्टमर को जमकर पीटा, महिलाओं के कपड़े फाड़े, VIDEO वायरल

बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो वाहन में अवैध शराब लोड कर बरगवां क्षेत्र की ओर लाई जा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी मोहम्मद समीर के नेतृत्व में टीम ने घोघरी पुल के पास नाकेबंदी की। कुछ देर बाद संदिग्ध वाहन आते ही पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर 15 पेटी देसी प्लेन शराब, 5 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हिस्की और 3 पेटी पावर केन बियर बरामद की गईं।

ये भी पढ़ें: बदमाशों को महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दिलाई शपथ: नवरात्रि के समय की थी चाकूबाजी, पुलिस ने शपथ की बताई ये वजह

वहीं पुलिस ने मौके पर शराब और वाहन को जब्त कर पंचनामा तैयार किया। थाना प्रभारी समीर ने बताया कि फरार चालक की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के कोशिश जारी हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H