Rajasthan Politics: अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से नरेश मीणा टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया। जब रविवार को सचिन पायलट से इस फैसले पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहामुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत सोच-समझकर टिकट दिया है। यह चुनाव हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं, और जनता भी चाहती है कि भाजपा के शासन और गवर्नेंस की सच्चाई देशभर में सामने आए।

भाजपा सांसद मन्नालाल रावत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पायलट ने कहा कि वे दूसरों की टिप्पणियों पर कुछ नहीं बोलते। उन्होंने कहा टिकट एक ही व्यक्ति को मिलता है। पार्टी ने सभी से सलाह लेकर जिसे सबसे उपयुक्त समझा, उसे उम्मीदवार बनाया। प्रमोद जैन भाया अनुभवी नेता हैं और वहां से अच्छा चुनाव लड़ेंगे।
पायलट ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक सीट का नहीं, बल्कि विचारधारा की लड़ाई है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की जनता अब भाजपा की नीतियों से नाराज़ है। पंचायत और पालिका चुनाव जानबूझकर नहीं करवाए जा रहे, जबकि कोर्ट पहले ही आदेश दे चुका है। भ्रष्टाचार चरम पर है, नौजवान बेरोज़गार घूम रहे हैं, और विकास कार्य ठप हैं। अंत में पायलट ने विश्वास जताया कि जब भी चुनाव होंगे, कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी।
पढ़ें ये खबरें
- सोशल मीडिया के जरिए हुआ प्यार, पहले किया शादी का वादा फिर करता रहा शारीरिक शोषण, युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे
- MSME सम्मेलन में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन, 200 करोड़ रुपए की अनुदान राशि करेंगे ट्रांसफर, उद्योगों को भूमि आबंटन पत्र और उद्यम क्रांति योजना के युवाओं को लोन का होगा वितरण
- उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने सरकार संकल्पबद्ध- धामी
- CG News : ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस
- मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की निर्मम हत्या, आक्रोशित परिजनों ने की खून के बदले खून की मांग, दो आरोपी गिरफ्तार