पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीति में एक नया और दिलचस्प नाम सामने आया है। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम के नाम की चर्चा महागठबंधन खेमे में जोरों पर है। बताया जा रहा है कि सीपीआई(एमएल) (CPI-ML) उन्हें पटना की दीघा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है। सूत्रों के मुताबिक दिव्या गौतम 15 अक्टूबर को दीघा सीट से नामांकन दाखिल करेंगी। सोशल मीडिया पर उनका नामांकन पोस्टर पहले ही वायरल हो चुका है। 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजीव चौरसिया ने जीत दर्ज की थी। उन्हें कुल 97,044 वोट मिले थे जबकि सीपीआईएमएल की शशि यादव को 50,971 वोट मिले थे। माना जा रहा है कि पार्टी इस बार फिर से महिला उम्मीदवार को मौका देकर इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प बनाना चाहती है।
पटना यूनिवर्सिटी से राजनीति की शुरुआत
दिव्या गौतम का छात्र राजनीति से गहरा जुड़ाव रहा है। वे पटना यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा हैं और पटना कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक कर चुकी हैं। वर्ष 2012 में पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में उन्होंने AISA से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रही थीं। कॉलेज के दिनों से ही वे सक्रिय राजनीति में दिलचस्पी रखती रही हैं।
बीपीएससी में मिली सफलता
दिव्या गौतम ने पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी शानदार प्रदर्शन किया है। पहले ही प्रयास में उन्होंने 64वीं बीपीएससी परीक्षा पास की और आपूर्ति निरीक्षक (Supply Inspector) पद पर चयनित हुईं। हालांकि उन्होंने नौकरी जॉइन नहीं की और शिक्षा व सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहीं। वर्तमान में वे पीएचडी रिसर्च स्कॉलर हैं और यूजीसी-नेट क्वालिफाइड हैं।
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अब भी पेच
महागठबंधन (RJD, कांग्रेस CPI-ML, VIP आदि) में अभी सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस और मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के बीच सीटों को लेकर मतभेद चल रहा है। हालांकि अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक जिन सीटों पर पार्टियों का पारंपरिक दावा रहा है वहां उनके उम्मीदवारों को पहले ही हरी झंडी दे दी गई है। ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि दिव्या गौतम दीघा विधानसभा सीट से महागठबंधन की संभावित उम्मीदवार के रूप में उतर सकती हैं जिससे इस बार का चुनावी मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें