राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपने 100 साल पूरे कर लिए हैं और पूरे देश में इसका जश्न मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस मौके पर आरएसएस के सम्मान में डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी किया गया। हालांकि, कर्नाटक में आरएसएस की गतिविधियों पर बैन लगाने की संभावना पर भी चर्चा हो रही है।
यह मामला उस समय सामने आया जब कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने सिद्धारमैया सरकार को पत्र लिखा, जिसमें संघ पर आरोप लगाए गए। पत्र में कहा गया है कि आरएसएस संविधान के खिलाफ गतिविधियां करता है। संघ की गतिविधियों के माध्यम से युवाओं और बच्चों को उकसाया जाता है, जिससे देश की एकता और अखंडता पर खतरा उत्पन्न हो सकता है।
सिद्धारमैया ने इस पत्र के आधार पर राज्य की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश को निर्देश दिया है कि वे पूरा मामला समझें और जानकारी लेने के बाद ज़रूरी कार्रवाई करें। प्रियांक खरगे के प्रस्ताव पर भाजपा ने तीखा विरोध जताया है। भाजपा का कहना है कि सरकार अपनी असफलताओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नया मुद्दा खड़ा कर रही है।
विशेषज्ञ यह भी मानते हैं कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर मची आंतरिक कलह इस कदम की एक वजह हो सकती है। पिछले दिनों डीके शिवकुमार ने विधानसभा में आरएसएस की प्रार्थना की दो पंक्तियां पढ़ी और उसकी तारीफ की, जिससे इस विवाद ने और जोर पकड़ लिया।
प्रियांक खरगे ने पत्र में आरएसएस की गतिविधियों पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि:
शाखाओं और बैठकों पर पाबंदी लगाई जाए।
सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक हो।
सरकारी स्कूल, सहायता प्राप्त स्कूल, खेल के मैदान आदि में शाखाएं न लगाई जाएं।
सरकार के अंतर्गत आने वाले मंदिरों के इस्तेमाल पर भी रोक लगे।
प्रियांक खरगे का आरोप है कि आरएसएस अपनी गतिविधियों से नफरत के बीज बो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस से अनुमति के बिना आरएसएस के कार्यकर्ता लाठी लेकर चलते हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि आरएसएस की बढ़ती लोकप्रियता कांग्रेस को पच नहीं रही है और अब वह असहिष्णु हो गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरे देश में कोई घटना नहीं है जब आरएसएस के लोगों ने अनुशासनहीनता दिखाई हो। विजयेंद्र ने आगे कहा कि कांग्रेस लंबे समय से संघ के खिलाफ रही है, लेकिन आरएसएस की अपनी भूमिका हमेशा देश की रक्षा के लिए तत्पर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक