Sensex and Nifty Fall: 13 अक्टूबर, हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छी नहीं रही. सोमवार को बाजार खुलते ही निवेशकों के चेहरे उतर गए. सुबह के सत्र में ही सेंसेक्स −217.13 (0.26%) अंक टूटकर 82,283.69 के आसपास पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी −71.60 (0.28%) अंक गिरकर 25,213.75 पर कारोबार कर रहा है. बाजार की यह गिरावट अचानक नहीं आई, इसके पीछे कई घरेलू और वैश्विक संकेत छिपे हुए हैं.

Also Read This: BSNL का बड़ा धमाका: सिर्फ ₹1499 में 336 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 24GB डेटा फ्री!

Sensex and Nifty Fall
Sensex and Nifty Fall

कौन-कौन से शेयर बना रहे हैं दबाव? (Sensex and Nifty Fall)

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर लाल निशान पर हैं. टाटा मोटर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में 1% तक की गिरावट दर्ज की गई है.

हालांकि कुछ शेयरों ने गिरावट को संतुलित करने की कोशिश की है. एशियन पेंट्स, जोमैटो और भारती एयरटेल जैसे स्टॉक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी में भी यही ट्रेंड देखने को मिला. 50 में से 34 शेयरों में गिरावट आई है. विशेष रूप से NSE के आईटी, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. इन सेक्टर्स में 1% तक की कमजोरी रही.

Also Read This: अब Gmail के ईमेल भी आएंगे Zoho Mail पर, बस करनी होगी ये आसान सेटिंग ऑन!

विदेशी बाजारों से आई बेचैनी की लहर (Sensex and Nifty Fall)

गिरावट का सबसे बड़ा कारण वैश्विक बाजारों की कमजोर स्थिति है.
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 3.14% गिरकर 25,463 पर आ गया.
चीन का शंघाई कंपोजिट 1.30% लुढ़ककर 3,846 पर बंद हुआ.
जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 1% से ज्यादा नीचे आए.

10 अक्टूबर को अमेरिकी बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई:

  • डाउ जोन्स 1.90% टूटा
  • नैस्डैक में 3.56%
  • S&P 500 में 2.71% की गिरावट आई

यह अंतरराष्ट्रीय झटका भारतीय बाजार पर भी भारी पड़ा.

Also Read This: कावासाकी ने लॉन्च की सस्ती और पावरफुल बाइक: दस साल की वारंटी, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान

FII-DII की चाल: विदेशी बेच रहे, देशी खरीद रहे (Sensex and Nifty Fall)

10 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FII) ने 459 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
घरेलू निवेशकों (DII) ने 1,707 करोड़ रुपये की मजबूत खरीदारी की.

हालांकि, अक्टूबर के पूरे महीने में FIIs ने अब तक ₹213 करोड़ के शेयर बेचे हैं.
इसके विपरीत, DIIs की खरीदारी ₹11,797 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जो यह दिखाता है कि घरेलू निवेशक बाजार में विश्वास बनाए हुए हैं.

सितंबर में FIIs की बड़ी बिकवाली हुई थी, ₹35,301 करोड़ के शेयर निकाले गए. वहीं DIIs ने ₹65,343 करोड़ की खरीदारी की थी.

Also Read This: भारत में 6G नेटवर्क जल्द: 2028 में होगी टेस्टिंग, AI से मिलेगी रॉकेट जैसी स्पीड और क्लियर कॉल क्वालिटी

शुक्रवार को कैसा था बाजार का हाल?

शुक्रवार को सेंसेक्स 328 अंक की छलांग के साथ बंद हुआ था, और निफ्टी भी 103 अंक चढ़कर 25,285 पर पहुंचा था. PSU बैंक, रियल्टी और फार्मा सेक्टर में खासा जोश देखा गया था. सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही थी. लेकिन आज की गिरावट ने शुक्रवार की रैली को पूरी तरह पलट दिया है.

आगे क्या उम्मीद की जा सकती है? (Sensex and Nifty Fall)

ग्लोबल संकेत फिलहाल नकारात्मक हैं, जिससे बाजार में और करेक्शन की संभावना बन रही है. हालांकि, घरेलू निवेशकों का मजबूत रुख बाजार को स्थिरता दे सकता है. बाजार फिलहाल सावधानी के मोड में है, निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है.

Also Read This: बना रहे है बाइक लेने का प्लान? देखें ₹2 लाख तक की ये 5 जबरदस्त बाइक्स, माइलेज भी स्टाइल भी!