कुंदन कुमार/पटना। बेतिया। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अधिसूचना जारी होते ही जिले की 9 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर रखी गई है। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की अवधि समाप्ति के बाद योग्य अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा।

नामांकन केंद्रों का विवरण

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के नामांकन कक्ष इस प्रकार होंगे।

बेतिया क्षेत्र अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, कक्ष
नौतना – भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय
चनपटिया – उप विकास आयुक्त कार्यालय
लौरिया – अपर समाहर्ता विभागीय जांच कार्यालय
सिकटा एवं नरकटियागंज – नरकटियागंज अनुमंडल मुख्यालय
बगहा एवं रामनगर – बगहा अनुमंडल कार्यालय धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर को सभी नामांकन पत्रों का परीक्षण किया जाएगा तथा 23 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होगी। इसी दिन प्रतीक चिन्ह बांटे जाएंगे।

सुरक्षा, यातायात एवं व्यवस्था – विशेष तैयारियां

जिला प्रशासन ने नामांकन के दौरान शांति-व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए सात स्थानों पर बैरियर लगाए हैं एवं पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया गया है। बेतिया शहर की सुगम आवाजाही बनाए रखने के लिए मोहर्रम चौक से स्टेशन चौक तक ड्रॉप गेट लगाए गए हैं। ड्रॉप गेट्स पर तिरहुत नहर प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग भवन प्रमंडल आदि के अभियंता एवं उपकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कलेक्ट्रेट रोड में आम जनों की आवाजाही अस्थायी रूप से प्रतिबंधित रहेगी। मोहर्रम चौक स्टेशन चौक, प्रखंड कार्यालय के पास ड्रॉप गेटों के कारण रुट डायवर्ट किया जाएगा। केवल जज, डीएम, एसपी अधिवक्ता और प्रशासनिक अधिकारियों के vozhan ही कलेक्ट्रेट रोड प्रवेश कर सकेंगे।

रिकॉर्डिंग, हेल्प डेस्क और चेक-लिस्ट

नामांकन कक्ष तक उम्मीदवारों की गतिविधि वीडियोग्राफी की जाएगी। इसके लिए गेट से लेकर कक्ष तक विभिन्न स्थानों पर वीडियोग्राफर तैनात होंगे। समाहरणालय परिसर में लोकसभा वार हेल्प डेस्क बनाए गए हैं जहां नामांकन पत्रों की प्रारंभिक परीक्षा की जाएगी। यदि कोई त्रुटि पाई गई तो उम्मीदवार को चेक लिस्ट दी जाएगी जिसके मुताबिक कमी पूरी न करने पर नामांकन पत्र रद्द किए जा सकते हैं।

122 सीटों पर आज से दूसरे चरण का नामांकन शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 122 सीटों पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, इन सीटों के लिए 22 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। दूसरी ओर, पहले चरण की सीटों पर नामांकन पहले से ही जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है। ऐसे में आज से राज्य में दोनों चरणों का नामांकन समानांतर रूप से चलेगा, जिससे चुनावी गतिविधियां और तेज हो गई हैं। उम्मीदवारों की भीड़ और राजनीतिक हलचल के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के खास इंतजाम किए हैं। दो चरणों में नामांकन प्रक्रिया एकसाथ शुरू होने से राजनीतिक दलों की व्यस्तता भी बढ़ गई है और प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।