कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अंबेडकर समर्थकों और सर बी एन राव समर्थकों के बीच टकराव की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं, 3000 से ज्यादा का बल 15 अक्टूबर को सड़क चौक चौराहों पर लगातार मौजूद रहेगा। आज से लेकर 15 अक्टूबर तक चेकिंग पॉइंट्स पर बाहरी जिलो और राज्यों के वाहनों की सख्ती के साथ जांच पड़ताल की जा रही है।
जगह जगह फ्लैग मार्च निकाले जा रहे
लॉज ढाबे होटल संचालकों से बाहरी लोगों की जानकारी मंगाई गई है, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए निगरानी भी शुरू की गई है। शहर के अंदर किसी भी तरह का उपद्रव और हिंसा न हो इसको लेकर 3 लेयर प्रोटेक्शन प्लान पर पुलिस प्रशासन अमल कर रहा है। जगह जगह फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन मॉक ड्रिल के जरिए अपना शक्ति परीक्षण भी कर चुका है। जिले के साथ ही अंचल के आसपास के पांच जिलों में 30 चेकिंग नाकों पर बल तैनात किया गया है।
ओंकारेश्वर में तांबे के सैकड़ों लोटे मिलने से फैली सनसनीः देखते ही देखते लगी लोगों की भीड़,
पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की
बता दें कि भीमराव अंबेडकर को लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अनिल मिश्रा ने बयान दिया था उन्होंने अंबेडकर को अंग्रेजों का एजेंट बताने के साथ ही सर बी एन राव को असली संविधान निर्माता बताया था। एडवोकेट अनिल मिश्रा के इस बयान के बाद अंबेडकर समर्थकों के द्वारा पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी।
भोपाल में लगे पोस्टर: ‘दीपावली की खरीदी उनसे करें जो आपकी खरीदी से त्योहार मना सके’, BJP MLA
अनिल मिश्रा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने की धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस द्वारा अनिल मिश्रा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने की धाराओं में मामला भी दर्ज किया। इसके बाद सर बी एन राव समर्थकों और अंबेडकर समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर तनातनी शुरू हुई और 15 अक्टूबर को शहर में एक दूसरे को देख लेने के चेतावनी भरे मैसेज शुरू हुए। ऐसे माहौल के बीच पुलिस प्रशासन एक्टिव हुआ और उन्होंने 15 अक्टूबर को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें