Navpancham Rajyog 2025: दिवाली से पहले एक बेहद शुभ और शक्तिशाली ग्रहयोग बनने जा रहा है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 14 अक्टूबर की शाम 7 बजकर 34 मिनट पर शुक्र और अरुण (यूरेनस) एक-दूसरे से 120 डिग्री के कोण पर स्थित होंगे. यह दुर्लभ संयोग नवपंचम राजयोग का निर्माण करेगा, जो पूरे 84 साल बाद बन रहा है. इसे ऐश्वर्य, प्रगति और नए अवसरों का योग माना गया है.

Also Read This: अघोरी माई की कथा: जिस पाप से जन्मा अहोई अष्टमी व्रत, आज भी मातृत्व का प्रतीक; जानिए पूजा विधि और संकल्प

Navpancham Rajyog 2025
Navpancham Rajyog 2025

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस योग का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन वृषभ, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह बेहद लाभकारी सिद्ध होगा. इन राशियों के लोगों को करियर, धन और प्रेम जीवन में अप्रत्याशित सफलता के योग बनेंगे. लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे और निवेश से लाभ के अवसर मिल सकते हैं.

Navpancham Rajyog 2025. वृषभ राशि वालों के लिए यह योग आर्थिक स्थिरता और संपत्ति लाभ लाएगा, जबकि कन्या राशि के जातकों को करियर में पदोन्नति और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. तुला राशि के लिए यह समय प्रेम संबंधों और रचनात्मक कार्यों में सफलता का संकेत दे रहा है. मकर राशि के जातकों को व्यापार में बड़ा मुनाफा हो सकता है और कुंभ राशि वालों को विदेश से जुड़े नए अवसर प्राप्त होंगे. हालांकि, मिथुन और कर्क राशि के लोगों को इस समय धैर्य और संयम बनाए रखने की सलाह दी गई है, क्योंकि ग्रहों की स्थिति थोड़ी उतार-चढ़ाव वाली रह सकती है.

Also Read This: Ahoi Ashtami 2025 : संतान की लंबी उम्र के लिए माताएं आज रखेंगी अहोई अष्टमी का व्रत, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त…