AIIMS Bhubaneswar Employee Shot Dead: भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में सोमवार (13 अक्टूबर) की सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भुवनेश्वर में कार्यरत एक लैब असिस्टेंट की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना शहर के बाहरी इलाके में हुई और इससे राजधानी में बढ़ते अपराधों को लेकर लोगों में डर का माहौल बन गया है.

Also Read This: दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामला: चार आरोपी गिरफ्तार, दस दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गया, CM माझी ने दिया आश्वासन

AIIMS Bhubaneswar Employee Shot Dead
AIIMS Bhubaneswar Employee Shot Dead

कौन था मृतक और क्या हुआ घटना स्थल पर? (AIIMS Bhubaneswar Employee Shot Dead)

मृतक की पहचान सुधांशु खटुआ (Sudhanshu Khuntia) के रूप में हुई है, जो एआईआईएमएस भुवनेश्वर में आउटसोर्सिंग के आधार पर लैब असिस्टेंट के रूप में काम करता था. सोमवार सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर जा रहा था, तभी रानसिंहपुर क्षेत्र (Ransinghpur) के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसे रोक लिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने नजदीक से गोली चलाई, जो सीधे उसके सीने में जा लगी. गोली लगने के तुरंत बाद सुधांशु वहीं गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद उसे एआईआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खंडगिरी थाना पुलिस के अनुसार, फिलहाल हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. हालांकि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है. बताया गया कि सुधांशु का अपने परिजनों के साथ जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था, और इसी विवाद ने हत्या का रूप ले लिया.

Also Read This: Naveen Patnaik Birthday: भुवनेश्वर में पदयात्रा का करेंगे नेतृत्व, जनता से करेंगे सीधा संवाद

पुलिस ने क्या कहा? (AIIMS Bhubaneswar Employee Shot Dead)

भुवनेश्वर-कटक पुलिस कमिश्नर सुरेश देव दत्ता सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घटना के पीछे पारिवारिक झगड़ा हो सकता है. मृतक का अपने दादा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी दौरान झगड़ा बढ़ने पर गोली चल गई, जिसमें सुधांशु की मौत हो गई. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, मामले की गहन जांच कर रही है और हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

Also Read This: ममता बनर्जी के बयान से मचा हंगामा, ओडिशा की उपमुख्यमंत्री ने बताया महिलाओं की गरिमा पर हमला!