Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल लगातार तेज होती जा रही है। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। जहां एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान हो चुका है, वहीं महागठबंधन की ओर से अब तक सीट शेयरिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस बीच नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाना भी जारी है।
बीजेपी के पूर्व विधायक ने थामा पीके का हाथ
चुनावी मौसम के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सुगौली से पूर्व विधायक रामचंद्र सहनी ने भाजपा छोड़कर प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी का दामन थाम लिया है। सहनी के जनसुराज से जुड़ने को बिहार की सियासत में एक अहम घटनाक्रम माना जा रहा है।
इसी दिन एनडीए को एक और झटका लगा है। जदयू के दो बड़े नेता पूर्व मंत्री जय कुमार और मंजीत सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इससे एनडीए खेमे में हलचल और बढ़ गई है।
जनसुराज ने जारी की दूसरी लिस्ट
एक तरफ जहां, एनडीए और महागठबंधन में अभी प्रत्याशियों का ऐलान नहीं हो पाया है। वहीं, आज प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 51 नाम शामिल किए गए थे, जबकि दूसरी सूची में 65 नए उम्मीदवारों को मौका दिया गया है।
प्रशांत किशोर ने बताया कि, पार्टी ने टिकट वितरण में युवाओं, महिलाओं और सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने साफ किया कि जनसुराज का मकसद “ईमानदार और जनता के प्रति जवाबदेह प्रतिनिधियों” को विधानसभा में भेजना है।
116 सीटों पर अब तक उम्मीदवार
अब तक जनसुराज पार्टी 116 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इनमें 21 मुस्लिम समुदाय, 21 ओबीसी और 31 एबीसी वर्ग से जुड़े उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी का दावा है कि यह चयन सामाजिक संतुलन और जनता के भरोसे को ध्यान में रखकर किया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें