Rajasthan News: राजधानी में एक महिला ने तत्कालीन एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बजाय मामले को परिवाद में दर्ज किया।

कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि एफआईआर दर्ज न करना भारतीय दंड सहिता की धारा 166ए का उल्लंघन है। शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि वर्ष 2020 में चौमूं थाने में संगठित अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। तब तत्कालीन अनुसंधान अधिकारी रामसिंह शेखावत ने अशोभनीय व्यवहार किया और अनैतिक मांग की। विरोध करने पर पीड़िता के भाई को उसी के दर्ज करवाए मामले में गिरफ्तार कर लिया। महिला की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट को दबाकर बैठ गई।
बयानों के लिए महिला को ही बुलाया
आरोप है कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की और उसे ही बयानों के लिए बुलाकर परेशान करने लगे। आखिरकार पुलिस मामले में एफआइआर क्यों दर्ज नहीं कर रही है। उसके मामले में अभी तक क्या कार्रवाई की इसकी भी जानकारी नहीं दी गई।
पढ़ें ये खबरें
- सुशासन संवाद : सीएम साय ने कहा – नवाचार, पारदर्शिता और डिजिटल प्रशासन की दिशा में निर्णायक कदम, नवाचार जनसेवा के केंद्र में हो
- बंगाल मेडिकल स्टूडेंट गैंगरेप के सभी 5 आरोपी गिरफ्तार: सीएम ममता के बयान पर पीड़ित के पिता बोले- मेरी बेटी आधी रात बाहर नहीं गई थी
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, उद्यमियों को मिली 197 करोड़ की प्रोत्साहन राशि और 347 करोड़ का ऋण
- खैबर पख्तूनख्वा में बड़ी सियासी हलचल, इमरान खान ने करीबी सुहैल अफरीदी को बनाया मुख्यमंत्री ; विपक्ष ने किया वॉकआउट
- उद्योग और रोजगार वर्ष की थीम पर मनाया जाए MP का स्थापना दिवस, CM डॉ. मोहन यादव ने 1 नवंबर को समारोह के संबंध में दिए निर्देश