CG Weather Update : दस साल का रिकार्ड तोड़कर 28 मई को सुकमा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई शुरू हो गई है. 139 दिन सक्रिय रहने के बाद कांकेर से इसकी रवानगी शुरू हुई है. अगले दो दिन के भीतर इसके रायपुर और सप्ताहभर के अंदर अंबिकापुर छोड़ने की संभावना है. 

मानसून की उपस्थिति के दौरान राज्य में 1242 मिमी. बारिश हो चुकी है, जिसमें सर्वाधिक बलरामपुर जिले में 1579 मिमी है. मानसून के प्रदेश से विदाई प्रारंभ होने की सामान्य तारीख 5 अक्टूबर है. इस बार कांकेर से इसकी शुरुआत 6 दिन लेट 13 अक्टूबर को हुई है. माना जा रहा है परिस्थिति अनुकूल होने के कारण सप्ताहभर के भीतर यह पूरा छत्तीसगढ़ छोड़ देगा. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 32.5 डिग्री सेलसियस और सबसे कम तापमान पेंड्रा रोड 17.8 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान भैरमगढ़ में सबसे ज्यादा 4 सेमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा बीजापुर में 3 सेमी, गंगालूर में 2 सेमी, सुकमा और छिंदगढ़ में 1 सेमी बारिश हुई है.

कहां हुई कितनी बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 32.5 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान पेंड्रा रोड 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान भैरमगढ़ में सबसे ज्यादा 4 सेमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा बीजापुर में 3 सेमी, गंगालूर में 2 सेमी, सुकमा और छिंदगढ़ में 1 सेमी बारिश हुई है.

कुछ स्थानों पर आज बसरेंगे बादल

मौसम विभाग ने प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई कांकेर तक हो गई है. दक्षिणी भाग में बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होगी, लेकिन विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में आज मौसम विभाग ने बादल छाए रहने की संभावना जताई है. साथ ही बारिश के आसार हैं. इस दौरान तापमान 23 से 32 डिग्री सेल्सियस लेकर के बीच रह सकता है.