कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में मोमिन ईदगाह को लेकर मुस्लिम समुदाय में भारी बवाल मच गया है। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा गठित नई कमेटी के खिलाफ पुरानी कमेटी और समुदाय के लोगों ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया है। ईदगाह के बाहर धरना, नारेबाज़ी और दो पक्षों के आमने-सामने होने की घटना ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। गोहलपुर थाना क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक मोमिन ईदगाह हमेशा से मुस्लिम समुदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल रहा है। लेकिन आज यहां पुरानी कमेटी और वक्फ बोर्ड द्वारा गठित नई कमेटी के बीच खुला टकराव हो गया।
READ MORE: खंडवा में जमीन जिहाद: हिंदू जागरण मंच का धरना प्रदर्शन, दो घंटे तक सड़क पर बैठकर किया चक्का जाम, प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने के लगाए आरोप
मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने हाल ही में मोमिन ईदगाह वक्फ कमेटी में नए सदस्यों को शामिल किया, लेकिन पुरानी कमेटी इसे मानने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि ईदगाह को जबरन वक्फ की संपत्ति में शामिल किया जा रहा है, जबकि यह समुदाय की निजी संपत्ति है। पुरानी कमेटी के सदस्यों ने नए लोगों को चार्ज सौंपने से साफ इनकार कर दिया है। उनका आरोप है कि प्रशासन नकारा साबित हो रहा है और अपराधियों को नई कमेटी में जगह देकर समुदाय को बांटने की साजिश रच रहा है। इस विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह के बाहर धरने पर उतर आए। नारों के बीच वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ भी ज़ोरदार नारेबाज़ी हुई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें