Today’s Top News : रायपुर। कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सख्त तेवर दिखे. उन्होंने तीन जिलों के एसपी के काम पर नाराजगी जताई. धमतरी में लगातार हो रही हत्या और चोरी, कोरबा में अवैध खदान और महासमुंद में नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर सीएम ने तीनों जिलों के एसपी को फटकार लगाई. साथ ही ला एंड ऑर्डर नहीं संभालने वाले जिलों को लेकर कड़ी चेतावनी भी दी.


रायपुर। कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन सीएम विष्णुदेव साय के कड़े तेवर दिखे. चंगाई सभा को लेकर सीएम साय ने कड़ी नाराजगी जताई और चंगाई सभा पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही धर्मांतरण पर पूर्ण रोक लगाने की बात कही. सीएम ने कोरबा, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद एसपी के काम पर नाराजगी जताते हुए जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा, एसपी के जूतों की धमक शहर तक आनी चाहिए. कलेक्टर-एसपी के बीच तालमेल नहीं होने से बलौदबजार जैसी घटनाएं होती है. छोटे अपराध पर लगाम नहीं लगते और वही बड़े रूप लेते हैं. गृहमंत्री विजय शर्मा ने महासमुंद एसपी को चालान समय पर पेश नहीं होने को लेकर कड़ी फटकार लगाई. गृहमंत्री ने कहा, महासमुंद छत्तीसगढ़ से बाहर नहीं है.
रायपुर। उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज नवा रायपुर में निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के अंतिम दौर के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान इसके लोकार्पण की तैयारियों का भी जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 1 नवंबर को राज्योत्सव के मौके पर विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। आधुनिक व सर्वसुविधायुक्त इस भवन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा की झलक दिखाई देगी। विधानसभा के सदन की सीलिंग में धान की बालियां उकेरी गई हैं। सदन के भीतर के ज्यादातर फर्नीचर बस्तर के शिल्पियों द्वारा बनाए गए हैं।
गरियाबंद। जिस कफ सिरप से राजस्थान में बच्चों की मौत हो रही थी, उसी कंटेंट का Besto _Cof सिरप राजिम के कुलेश्वर मेडिकल में बिक रहा था. लैब रिपोर्ट में इस सिरप के नकली होने का खुलासा होते ही खाद्य औषधि प्रशासन ने मेडिकल को सील कर दिया है. मेडिकल का लाइसेंस रद्द करने के अलावा विभाग जल्द ही कोर्ट में परिवाद पेश कर मेडिकल संचालक सीताराम साहू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.
रायपुर। भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर में हुए 48 करोड़ रुपये के मुआवजा घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू ने पूरी कर ली है। सोमवार को EOW ने विशेष कोर्ट में 10 आरोपियों के खिलाफ करीब 7,600 पन्नों का चालान पेश किया। जांच एजेंसी ने जिन आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया है, उसमें हरमीत सिंह खनूजा, उमा तिवारी, केदार तिवारी, विजय जैन, कुंदन बघेल, भोजराज साहू, खेमराज कोसले, पुन्नूराम देशलहरे, गोपाल वर्मा और नरेंद्र नायक शामिल हैं।
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला : EOW ने 10 आरोपियों के खिलाफ पेश किया 7,600 पन्नों का चालान
सपना चौधरी के कार्यक्रम के बाद बवाल : देर रात रिसोर्ट में तोड़फोड़, मारपीट का आरोप, FIR दर्ज
बिलासपुर-रायपुर होते हुए नागपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में मिला 3.37 करोड़ों का सोना
CG NEWS: ईसाई धर्म अपनाने वाले 2 परिवारों की हुई घर वापसी, ग्रामवासियों ने पगड़ी पहनाकर किया स्वागत
पूर्व CM भूपेश बघेल ने बताया कब होगा बिहार चुनाव के लिए I.N.D.I.A गठबंधन में सीटों का बंटवारा
CG News: शॉर्ट सर्किट से जल गया था ट्रक, बीमा कंपनी को देने होंगे 29 लाख
महापौर मीनल चौबे को आया जापान के टोयोटा सिटी से बुलावा, लेकिन क्यों ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें