MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 13 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
सड़क हादसे में 3 की मौत, सीएम ने 4 लाख की आर्थिक सहायता का किया ऐलान
सांवेर के चंद्रवतीगंज के पास सोमवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो महिलाओं और 1 बच्चे की मौत हो गई। वहीं दर्जनों लोग घायल हैं। सभी घायलों को सिविल अस्पताल सांवेर भेजा गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया और मृतक के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
यह भी पढ़ें: इंदौर सड़क हादसे पर CM डॉ. मोहन ने जताया दुख, मृतकों के परिजन को 4-4 लाख आर्थिक सहायता का ऐलान, सभी घायलों का होगा मुफ्त इलाज
छात्राओं को बेहोश होने तक पीटा
मैहर के रामनगर कस्बे स्थिति पीएम श्री कन्या विद्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन छात्राएं बेहोश हो गई और उनका वीडियो वायरल हो गया। छात्राओं के बेहोश होने की वजह सुन कर हर कोई हैरान रह जाएगा। आरोप है कि प्राचार्य की बेदम पिटाई से छात्राएं बेहोश हुई हैं और बेहोश होने के बाद भी उन्हें पीटा गया। हालांकि मामले की जांच शुरू हो चुकी है। वहीं पीड़ित छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
उद्योग और रोजगार वर्ष की थीम पर मनाया जाए MP का स्थापना दिवस
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 1 नवंबर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस उद्योग एवं रोजगार वर्ष की थीम पर मनाया जाए। आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को लेकर हुए नवाचारों और विशेष गतिविधियों का प्रभावी रूप से प्रस्तुतीकरण किया जाए। ‘रोजगार के मंदिर हैं उद्योग’ की थीम के साथ कौशल उन्नयन, तकनीकी शिक्षा, उद्यमशीलता के विकास सहित युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता से जोड़ने वाली सभी गतिविधियों का स्थापना दिवस संबंधी कार्यक्रमों में प्रभावी और आकर्षक प्रस्तुतीकरण किया जाए। साथ ही प्रदेश में धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन गतिविधियों से अर्थव्यवस्था में आई गतिशीलता पर भी प्रस्तुतीकरण हों। यहां पढ़ें पूरी खबर
चॉकलेट के बहाने जुनैद ने नाबालिग से की गंदी हरकत
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जुनैद पिता अमीन कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पीड़िता के अनुसार, उसके माता-पिता जुलवानिया बस स्टेशन पर फल-फ्रूट की दुकान पर थे और वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान पड़ोसी जुनैद कुरैशी ने उसे चॉकलेट देने के बहाने छेड़छाड़ की। लड़की ने तुरंत अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी। यहां पढ़ें पूरी खबर
हवाला लूटकांड में जांच अधिकारियों को नोटिस जारी
मध्य प्रदेश केसिवनी में हवाला कारोबार से जुड़ी 1.45 करोड़ राशि की लूटकांड मामले में जांच की समीक्षा करने जबलपुर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा सिवनी पहुंचे। आईजी वर्मा ने प्रकरण से संबंधित दस्तावेजों और पुलिस कार्रवाई की बारीकी से जांच की। जांच में पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई में कई त्रुटियां सामने आईं। यहां पढ़ें पूरी खबर
जबलपुर एयरपोर्ट में कम उड़ानों पर हाईकोर्ट की कठोर टिप्पणी
मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट में पुअर एयर कनेक्टिविटी के मामले में हाईकोर्ट ने कठोर टिप्पी की है। कोर्ट ने कहा है कि क्यों न जुडिशल ऑर्डर से भोपाल और इंदौर की फ्लाइट जबलपुर ट्रांसफर कर दी जाए। 400 करोड़ खर्च कर एयरपोर्ट बनाने का क्या फायदा? क्यों न ये जमीन फॉरेस्ट विभाग को ट्रांसफर कर दी जाए? यहां पढ़ें पूरी खबर
ग्वालियर: 15 अक्टूबर को होने वाला आंदोलन स्थगित
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 15 अक्टूबर का आंदोलन स्थगित हो गया है।प्रोटेस्ट कॉल करने वालो ने आंदोलन का एलान वापस ले किया है। SP धर्मवीर सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आंदोलन का ऐलान करने वाले लोगों ने ही आंदोलन वापस लेते हुए लिखित में पुलिस को कॉल ऑफ ज्ञापन दिया है। सोशल मीडिया पर 15 अक्टूबर को प्रोटेस्ट कॉल करने वालो से पुलिस प्रशासन की हुई चर्चा के बाद यह निर्णय लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में ED की बड़ी कार्रवाई
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप कांड मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है। जहरीला कफ सिरप कोल्ड्रिफ बनाने वाले रंगनाथन की कंपनी श्रीसन फार्मा के देशभर में 7 ठिकानों पर छापामारी की कार्रवाई की है। बता दें कि इसी कफ सिरप से एमपी में 25 मासूमों की मौत हो गई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
50 मीटर सड़क धंसी
भोपाल-विदिशा रोड NH 46 पर रेलवे ट्रैक के ऊपर से जाने वाले ब्रिज का बड़ा हिस्सा धंस गया। 50 मीटर सड़क धंसने से 20 फीट गड्ढा हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर
उदित हत्याकांड में CBI जांच की मांग
राजधानी भोपाल में पुलिस की पिटाई से DSP के साले की मौत मामले को लेकर जांच जारी है। इस बीच मृतक उदित के परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर पिटाई के बाद 10 हजार रुपए मांगने के आरोप लगाए हैं। साथ ही मामले की CBI जांच की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पेट्रोल पंप पर ड्राइवर को आया साइलेंट अटैक
मौत का कोई भरोसा नहीं है, कब-कहां किसे आ जाए कोई नहीं जानता। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है। यहां विजय नगर इलाके में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा रहे ट्रैवल्स ड्राइवर को साइलेंट हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम सौदान सिंह था और उनकी उम्र लगभग 44 वर्ष थी। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
महाकाल की शरण में PM मोदी की पत्नी जशोदा बेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी श्रीमती जशोदा बेन ने आज श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन में भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पवित्र अवसर पर मंदिर के पुजारियों ने विधिवत रूप से पूजन और अभिषेक संपन्न कराया। जशोदा बेन के मंदिर आगमन पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्हें मंदिर की ओर से विशेष स्मृति चिह्न भेंट किया। यहां पढ़ें पूरी खबर
दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
राजधानी भोपाल में आयकर विभाग ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के विभिन्न ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमों ने छापेमारी की, जिसमें कोलार क्षेत्र (भोपाल) और इंदौर के पीथमपुर समेत कुल पांच प्रमुख स्थानों को निशाना बनाया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें