कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले में लाइसेंसी अस्त्र-शस्त्र सहित अन्य हथियार लेकर चलने और प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में शहर में बनाए गए चेकिंग पॉइंट पर लाइसेंसी हथियारों का अवैध रूप से करोड़ों की लग्जरी कार में परिवहन करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा है। उनसे दो राइफल 36 राउंड और एक डिफेंडर कार जब्त की गई है। 

ग्वालियर कलेक्टर ने लाइसेंसी हथियारों और अन्य हथियारों के प्रदर्शन पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। 15 अक्टूबर में आंदोलन की सम्भावना को देखते हुए जिले भर में चेकिंग पॉइंट और नाके पर सख्त चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले की सीमा के अंदर सभी प्रकार के लाइसेंसी अस्त्र शस्त्र सहित धारदार हथियार धारण करने और उनका साथ लेकर चलने के साथ ही इन हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। 

ऐसे में  थाना प्रभारी सिरोल गोविंद वल्लभ बगोली और थाना प्रभारी झांसीरोड़ शक्ति यादव ने संयुक्त पुलिस टीम के साथ सिकरौदा तिराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक सफेद रंग की डिफेंडर कार डबरा की ओर से ग्वालियर की ओर आती दिखाई दी। जिसे हाथ देकर रोकना चाहा तो कार के चालक ने अपनी कार को चेकिंग प्वाईंट से पहले रोककर वापस लौटाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने कार को घेरकर रोक लिया। 

कार में चार व्यक्ति बैठे दिखे, जिनमें से दो के पास बंदूक होने के साथ लाइसेंस को लेकर संदेह हुआ। जब इनसे पूछताछ की गई तो कार में ड्राइवर के पास बैठा व्यक्ति हाथ में एक फोल्डेड बट वाली 315 बोर की बंदूक लिये था। जिसने अपना नाम ग्वालियर निवासी नरोत्तम गुर्जर बताया। उसके हाथ में लिये बंदूक को चेक किया तो मैग्जीन में 3 राउंड लगे हुए मिल। तलाशी ली तो उसकी दोनों जेब में कुल 18 जिंदा राउंड रखे हुए मिले और कार में पीछे बैठे दो व्यक्तियों में से एक के पास 315 बोर की फोल्डेड बट की बंदूक मिली।जिसके अपना नाम शोभाराम उर्फ अंकित रावत बताया। 

उसकी बंदूक को चेक किया तो बंदूक की मैग्जीन में 5 राउंड लगे हुए थे। साथ ही दाहिनी जेब में 10 राउंड मिले। उन दोनों बंदूकधारियों से बंदूक रखने और ले जाने के लिए लाइसेंस मांगा तो उन्होंने कहा कि अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। उन्होंने दो अलग व्यक्तियों के जयवीर सिंह और सालिगराम गुर्जर के नाम से लाइसेंस होना बताया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जब्त हथियार- 315 बोर की दो राइफल और 315 बोर के 36 राउण्ड जिनकी कीमत लगभग 2 लाख 57 हजार और1 करोड़ 70 लाख की डिफेंडर कार जब्त की है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H