MP Weather Update: मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई हो गई है। लेकिन बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि आज कहीं भी बारिश का अलर्ट नहीं है। बुधवार और गुरुवार (15-16 अक्टूबर) को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में गरज चमक के साथ पानी गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के जिलों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन इसके बाद कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक, राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह आज, देवास जाएंगे सीएम डॉ मोहन, पुराने भोपाल में चार पहिया-लोडिंग वाहन प्रतिबंधित, राजधानी में ओजस्विनी महोत्सव
मानसून की विदाई के साथ ही ठंड दस्तक देने लगी है। हवा का रुख बदलने से रातें ठंडी हो गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से उत्तरी हवा चल रही है और मध्यप्रदेश में ठंडक बढ़ा रही है। रविवार-सोमवार की रात ज्यादातर शहरों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के नीचे रहा।
इंदौर-राजगढ़ में 14.6 डिग्री, नौगांव में 15.3 डिग्री, भोपाल में 15.8 डिग्री, खंडवा में 16.4 डिग्री, छिंदवाड़ा में 16.8 डिग्री, धार में 16.9 डिग्री, खरगोन में 17 डिग्री, बैतूल-रतलाम में 17.2 डिग्री, उज्जैन में 17.3 डिग्री, पचमढ़ी में 17.8 डिग्री, शिवपुरी-टीकमगढ़-सागर-रीवा में 18 डिग्री, जबलपुर में 18.5 डिग्री, गुना में 18.6 डिग्री, नर्मदापुरम में 18.9 डिग्री और ग्वालियर में 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें