Rajasthan News: राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में एक बार फिर आग लगने की घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पिछले डेढ़ साल में अस्पताल के अलग-अलग विभागों और वार्डों में 16 बार आग लग चुकी है, लेकिन अब तक किसी एक मामले में भी जिम्मेदारी तय नहीं हुई।

हर बार हादसे के बाद जांच कमेटी बनाई गई, लेकिन न रिपोर्टें सार्वजनिक हुईं, न उन पर कोई कार्रवाई। अस्पताल प्रशासन हर बार औपचारिक जांच का आदेश देकर मामला ठंडे बस्ते में डाल देता है। सवाल यह है कि जब किसी जांच का नतीजा ही नहीं निकलता, तो इन कमेटियों का मतलब क्या रह जाता है?
ऑपरेशन थिएटर, फैकल्टी रूम, स्टोर, डॉरमेट्री, ओपीडी, कैंटीन, आईसीयू और जनरल वार्ड लगभग हर अहम हिस्से में बार-बार आग लगी। कई बार मरीजों को तुरंत दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा, जिससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई। बेसमेंट, स्ट्रेचर रूम और पुरानी लैब जैसे संवेदनशील स्थानों पर भी आग लगने से साफ है कि फायर सेफ्टी सिस्टम नाकाफी है। अधिकतर मामलों में कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया गया।
हर घटना के बाद अधिकारी जांच के आदेश जरूर देते हैं, लेकिन उनका क्रियान्वयन लगभग शून्य है। न जिम्मेदारी तय होती है, न दोषियों पर कोई कार्रवाई। अस्पताल में आने वाले हज़ारों मरीजों की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है।
हर आग के बाद उठने वाली चेतावनियों को लगातार नज़रअंदाज किया गया है। ट्रॉमा सेंटर की आईसीयू में जान गंवाने वाले मरीज इस लापरवाही की सबसे बड़ी याद दिलाते हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या किसी हादसे में और जानें जाने के बाद ही सिस्टम जागेगा?
पढ़ें ये खबरें
- CG News : धर्मांतरण और चंगाई सभा को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा- जल्द आएगा सख्त कानून
- ‘अंबेडकर के संविधान से चलेगा देश, BJP-RSS के WhatsApp यूनिवर्सिटी से नहीं’, नेता प्रतिपक्ष का तीखा हमला, इन घटनाओं पर जताया दुख
- WTC Points Table 2025: टीम इंडिया ने मचाई प्वाइंट टेबल में खलबली, नंबर एक पर कौन? देखिए पूरी लिस्ट
- IPS पूरन कुमार सुसाइड केस : चंडीगढ़ पुलिस ने IAS पत्नी को दिया नोटिस
- जनता दल यूनाइटेड के भीतर सियासी भूचाल, सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार को सौंपा इस्तीफा, जानें किस बात से थे नाराज, खुलकर कही अपनी बात