कुंदन कुमार/पटना/दिल्ली। बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। सीट शेयरिंग को लेकर राजद और कांग्रेस आमने-सामने हैं। अब हालात ऐसे बनते दिख रहे हैं कि गठबंधन टूट की कगार पर पहुंच गया है। खास बात यह है कि राजद ने कुछ उम्मीदवारों को सिंबल देने के बाद अब चुपचाप वापस भी ले लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजद ने पहले जिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न (सिंबल) दिए थे, उनमें से कुछ से सोमवार देर रात सिंबल वापस ले लिया गया। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब गठबंधन के भीतर सीटों को लेकर तनाव चरम पर है।

राहुल गांधी से नहीं मिले तेजस्वी

दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई। तेजस्वी ने दिल्ली दौरे के दौरान कांग्रेस से बातचीत की कोशिश जरूर की, लेकिन राहुल गांधी ने उनसे भेंट नहीं की। इसके बजाय उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लगभग डेढ़ घंटे लंबी बातचीत की, लेकिन नतीजा सिफर रहा।

खड़गे आवास पर कांग्रेस की मैराथन बैठक

सोमवार देर रात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बिहार कांग्रेस नेताओं की हाईलेवल बैठक हुई। बैठक के बाद नेताओं को दिल्ली में ही रोक दिया गया। चर्चा है कि कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अब सीटों की सिर्फ संख्या नहीं क्वालिटी पर भी जोर देगी। पार्टी ने इस बार कमजोर सीटें लेने से इनकार कर दिया है।

RJD , कांग्रेस, लेफ्ट कितने सीटों पर लड़ सकती है चुनाव?

गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर जो फार्मूला सामने आया है, उसके मुताबिक राजद 145-147 सीटों पर लड़ सकती है, कांग्रेस को 60 सीटें और वाम दलों को करीब 29 सीटें दी जा सकती हैं। वहीं, वीआईपी पार्टी को 12 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।

X (ट्विटर) पर भी जुबानी जंग

महागठबंधन में चल रही खींचतान अब सोशल मीडिया तक पहुंच चुकी है। राजद सांसद मनोज झा ने ट्विटर पर लिखा रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय। टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ पर जाय। इसके जवाब में कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने लिखा शहर में आग है मगर राख में अब भी रूह है, कुछ लोग हैं जो मोहब्बत को जिंदा रखे हुए हैं।

कांग्रेस तैयार कर रही है संभावित सभी उम्मीदवारों की सूची

खबर ये भी है कि कांग्रेस अब पूरे राज्य की 243 सीटों पर अपने संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर रही है। सूत्रों का कहना है कि राजद ने कांग्रेस को 54 सीटें ऑफर की थीं, लेकिन कांग्रेस ने 60 से कम सीट लेने से इनकार कर दिया है।

आज हो सकता है प्रत्याशियों का ऐलान

मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की CEC (सेंट्रल इलेक्शन कमिटी) की बैठक है। इस बैठक में पार्टी विवाद रहित सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है। वहीं कांग्रेस का रुख साफ है कि इस बार कमजोर सीटें या पुराने फॉर्मूले पर समझौता नहीं होगा।