पटियाला. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसका नेतृत्व इसके अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी कर रहे हैं, आज सुबह करीब 10:30 बजे पटियाला जेल में पूर्व पंजाब मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के दोषी बलवंत सिंह राजोआणा से मिलने पहुंचा। इस मुलाकात में किन मुद्दों पर चर्चा होगी, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

हालांकि, SGPC ने मांग की है कि राजोआणा के मामले में अब जल्द से जल्द फैसला लिया जाए। धामी पहले भी राजोआणा से मुलाकात कर चुके हैं और उन्होंने स्पष्ट किया था कि राजोआणा स्वयं भी इस मामले में एकतरफा फैसले की मांग कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को राजोआणा की मौत की सजा पर 15 अक्टूबर तक फैसला लेने का निर्देश दिया था।

इससे पहले सोमवार को SGPC ने अचानक अपनी अंतरिम कमेटी की बैठक बुलाई थी। SGPC और अकाली नेता लगातार राजोआणा के मामले में अंतिम फैसले की मांग कर रहे हैं। धामी ने हाल ही में दावा किया था कि 15 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में राजोआणा की मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने की याचिका पर सुनवाई नहीं होगी।