कुन्दन कुमार/पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास के बाहर मंगलवार को बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। ये सभी बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से आए है और अपने नेता रघुपति यादव को राजद से टिकट देने की मांग कर रहे हैं। इस समय लालू के आवास के बाहर सुबह से लेकर देर शाम तक समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा, जिनमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल है।

गरीबों की मदद करते है नेता

बड़हरा से आई महिलाओं के हाथों में प्लेकार्ड थे, जिन पर साफ लिखा था बड़हरा विधानसभा से रघुपति यादव को राजद टिकट दो। महिलाएं नारे लगा रही थीं और लालू यादव से मुलाकात की कोशिश में डटी हुई थीं। एक महिला समर्थक ने कहा हम कई दिनों से यहां डटे हैं। रघुपति यादव गरीबों की मदद करते हैं, सबके सुख-दुख में साथ रहते हैं। लालू जी को हमारी आवाज सुननी चाहिए।

रघुपति यादव ही असली राजद नेता

महिलाओं के साथ-साथ कई बुजुर्ग समर्थक भी रघुपति यादव के समर्थन में मौजूद रहे। एक बुजुर्ग ने कहा हम दशकों से राजद के कार्यकर्ता हैं। रघुपति यादव पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने हमेशा जनता के हित में काम किया है। ऐसे नेता को टिकट मिलना ही चाहिए।

लालू यादव तक पहुंची आवाज

हालांकि लालू यादव की ओर से अब तक इस मांग पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन समर्थकों में उम्मीद कायम है कि पार्टी नेतृत्व उनकी बात पर विचार करेगा। लालू आवास के बाहर माहौल पूरी तरह राजनीतिक हो गया है। रघुपति यादव जिंदाबाद और राजद की जय के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा है।

https://lalluram.com/jdu-leaders-protest-at-nitish-residence-over-ticket-distribution-bihar-election-2025