अमृतसर। अमृतसर ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गैर-कानूनी हथियार तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया। इस दौरान अमरबीर सिंह उर्फ़ अमर, जो कि डेयरीवाल, थाना तरसिक्का को गिरफ्तार किया गया है। वह अमृतसर का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार आरोपी से 6 पिस्टल, 11 मैगज़ीन, .30 बोर के 91 जिंदा कारतूस और 9mm के 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

डी.जी.पी. ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी हाल ही में कनाडा से वापस आया था और पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है और उसके नेटवर्क के अन्य सक्रिय सदस्यों की पहचान के लिए आगे जांच शुरू कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस पुलिस इस तस्करी नेटवर्क को खत्म करने के लिए सीमा पार लिंक और अन्य संबंधों की जांच कर रही है। बरामद सामग्री में आरोपी के कब्जे से 9 पिस्टल, 101 जिंदा कारतूस (.30 बोर) और 20 जिंदा कारतूस (9mm) शामिल हैं।