नई दिल्ली/हरियाणा। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं। चिराग पासवान ने इस मुलाकात की जानकारी X पर पोस्ट करके दी है।
चिराग ने लिखा, “हरियाणा के वरिष्ठ दलित आईपीएस अधिकारी, एडीजीपी श्री वाई. पूरन कुमार जी के परिजनों से मिलकर संवेदनाएं प्रकट की। ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवार को इस गहन दुख को सहने की शक्ति दें।”
चिराग पासवान ने इस दुखद घटना को मौजूदा सामाजिक बुराइयों का प्रतिबिंब बताते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि 21वीं सदी में भी जाति, पंथ और धर्म के आधार पर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने इस घटना को बेहद गंभीर और चिंताजनक करार देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि समाज इस प्रकार की कुरीतियों के खिलाफ एकजुट हो।
उन्होंने आगे कहा, “मैं हमारी सरकार का विश्वास लेकर आया हूं और परिवार को आश्वस्त करता हूं कि उनकी हर मांग पूरी की जाएगी। कार्रवाई जल्दी और बिना किसी देरी के होगी।”
चिराग ने भावुक शब्दों में कहा कि अगर इस परिवार को न्याय नहीं मिला, तो कोई भी दलित परिवार भविष्य में मुख्यधारा में शामिल होने के बारे में नहीं सोचेगा। उन्होंने दोटूक कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस परिवार को न्याय मिलेगा। चाहे कोई व्यक्ति कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें