कुमार उत्तम /मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया पूरे जोरों पर है। मंगलवार तक जिलेभर में कुल 12 प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वहीं 94-मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र में दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है और करीब 20 संभावित उम्मीदवारों ने एनआर रसीद ली है। मंगलवार को जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी अमित कुमार दास ने 94-मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। निर्वाचन कार्यालय में यह प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में संपन्न हुई। अधिकारियों ने बताया कि अब तक कहीं से भी किसी प्रकार की अनियमितता या विवाद की सूचना नहीं है।
सुचारू व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम
निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की है। आईसीसीसी (स्मार्ट सिटी कार्यालय) परिसर में निर्वाचन से जुड़ा मुख्य कार्यालय बनाया गया है जहां हेल्प डेस्क, कंट्रोल रूम और प्रतीक्षालय की सुविधा उपलब्ध है। वहीं नगर भवन में एकल विंडो काउंटर और एनआर रसीद काटने की व्यवस्था की गई है ताकि उम्मीदवारों को किसी तरह की परेशानी न हो। नगर आयुक्त एवं निर्वाची पदाधिकारी विक्रम विरकर ने बताया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जा रही है। प्रत्येक उम्मीदवार को समान अवसर देने पर हमारा पूरा ध्यान है।
अब तक हुए नामांकन विधानसभा वार सूची
14 अक्टूबर तक मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया जिनकी सूची इस प्रकार है
- 88-गायघाट: शून्य
- 89-औराई: शून्य
- 90-मीनापुर: रमेश कुमार (निर्दलीय), जितेन्द्र प्रसाद (राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी)
- 91-बोचहा (अ.जा.): राजगीर पासवान (बज्जिकांचल विकास पार्टी)
- 92-सकरा (अ.जा.): रामसेवक पासवान (SUCI)
- 93-कुढ़नी: अजय कुमार सहनी (SUCI)
- 94-मुजफ्फरपुर: अमित कुमार दास (जन सुराज पार्टी)
- 95-कांटी: लालबाबू राय (SUCI), आनंद कुमार झा (लोक चेतना दल), उमेश पासवान (निर्दलीय), देवनारायण साह (निर्दलीय)
- 96-बरूराज: माधव भक्त (SUCI)
- 97-पारू: शून्य
- 98-साहेबगंज: सुखारी दास (SUCI), विक्की कुमार (निर्दलीय)
पारदर्शिता और शांति के साथ आगे बढ़ रही प्रक्रिया
निर्वाचन विभाग के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया आगामी दिनों में और तेज होने की उम्मीद है। अधिकारी लगातार निगरानी में हैं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे। मुजफ्फरपुर में लोकतंत्र का उत्सव इस बार पूरी पारदर्शिता अनुशासन और भागीदारी के साथ मनाया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें