Sensex Nifty Today: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार ने ऐसा रुख पकड़ा कि निवेशकों के चेहरों पर फिर से चमक लौट आई. मंगलवार को जहां सेंसेक्स 300 अंक लुढ़क गया था, वहीं बुधवार को बाजार ने जबरदस्त वापसी की. इससे यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या यह किसी बड़ी तेजी (Bull Run) की शुरुआत है?

Also Read This: ‘नमस्ते’: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के एमडी होंग जू जियोन ने एनएसई में हिंदी में दिया भाषण, दर्शकों ने ताली बजाकर किया स्वागत…

Sensex Nifty Today
Sensex Nifty Today

सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई छलांग

बुधवार, 15 अक्टूबर की शुरुआत से ही बाजार में सकारात्मक लहर देखी गई. सेंसेक्स +336.67 (0.41%) अंक से ज्यादा उछलकर 82,366.65 के पास पहुंच गया, जबकि निफ्टी में +110.40 (0.44%) अंकों की तेजी दर्ज हुई और यह 25,255.90 के स्तर पर आ गया.

सेंसेक्स के 30 में से 25 स्टॉक्स में तेजी देखी गई. बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी (NTPC) और एलएंडटी (L&T) जैसे दिग्गज शेयरों में 1% से ज्यादा की मजबूती रही. हालांकि टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक जैसे कुछ शेयरों में गिरावट दर्ज हुई.

NSE पर आईटी, बैंकिंग और रियल एस्टेट सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी देखी गई, जो बाजार की मजबूती का संकेत दे रही है.

Also Read This: 18 अक्टूबर को बस 1 घंटे का शुभ योग! इस धनतेरस एक चूक पड़ सकती है भारी, जानिए बर्तन खरीदें या सोना-चांदी ?

एशियाई बाजारों का मिला-जुला प्रदर्शन, अमेरिका ने दी राहत (Sensex Nifty Today)

वैश्विक संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में हलचल भरा दिन रहा.
कोरिया का कोस्पी 1.83% चढ़कर 3,626 पर पहुंचा.
जापान का निक्केई 1.31% ऊपर जाकर 47,463 पर ट्रेड कर रहा है.
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.10% ऊपर है, जबकि
चीन का शंघाई कंपोजिट 0.065% की हल्की गिरावट के साथ 3,862 पर है.

वहीं, अमेरिका से मिले संकेतों ने बाजार को मजबूती दी.
डाउ जोन्स 14 अक्टूबर को 0.44% की बढ़त के साथ 46,270 पर बंद हुआ.
नैस्डैक कंपोजिट में 0.76% की गिरावट रही.
S&P 500 भी 0.16% टूटकर बंद हुआ.

Also Read This: 17 साल बाद ऐसा धमाका ! 1140 का IPO सीधे 1715 पर, LG Electronics ने रचा नया रिकॉर्ड …

FII-DII आंकड़ों में दिखा दिलचस्प अंतर (Sensex Nifty Today)

14 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FII) ने 1,508.53 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की. इसके विपरीत, घरेलू निवेशकों (DII) ने भारी भरोसा जताते हुए 3,661.13 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की.

अक्टूबर में अब तक:
FIIs ने कुल ₹1,961.67 करोड़ की बिकवाली की है.
DIIs ने ₹17,791.56 करोड़ की खरीदारी की है.

सितंबर में:
FIIs ने ₹35,301.36 करोड़ की बिकवाली की थी.
DIIs ने ₹65,343.59 करोड़ की खरीदारी कर बाजार को थामे रखा था.

Also Read This: निफ्टी की एक्सपायरी आज : LG, RedTape से लेकर Tata Motors तक – इन स्टॉक्स में छिपा है तगड़ा धमाका …

एक दिन पहले बाजार का था अलग ही रंग

मंगलवार, 14 अक्टूबर को बाजार ने झटका दिया था.
सेंसेक्स 297 अंक टूटकर 82,030 पर बंद हुआ.
निफ्टी 82 अंक गिरकर 25,146 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 26 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.
बजाज फाइनेंस और BEL जैसे शेयरों में खास गिरावट देखी गई.
NSE पर सभी सेक्टर लाल निशान में थे, जिनमें मीडिया, मेटल, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सबसे कमजोर साबित हुए.

आगे क्या? (Sensex Nifty Today)

तेजी के इस पलटवार के बाद निवेशक और विश्लेषक दोनों यह समझने में जुटे हैं कि क्या यह एक अस्थायी उछाल है या किसी बड़े ट्रेंड का संकेत?

घरेलू संस्थागत निवेशकों की भारी खरीदारी,
वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेत,
और गिरावट के बाद आई तेज रिकवरी, ये सभी संकेत संतुलित लेकिन सकारात्मक दिशा की ओर इशारा कर रहे हैं.

बाजार ने एक दिन के ब्रेक के बाद फिर से रफ्तार पकड़ ली है, लेकिन आने वाले दिनों में कंपनियों के तिमाही नतीजे, क्रूड ऑयल की कीमतें और वैश्विक आर्थिक संकेतक इसे नई दिशा देंगे. निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहते हुए अवसरों की तलाश करनी चाहिए.

Also Read This: EPF अकाउंट को अब ‘खाली’ छोड़ना पड़ेगा भारी : अब अकाउंट में हमेशा रखना होगा 25% बैलेंस, पूरा पैसा निकालने के लिए बढ़ा इंतजार !