कानपुर. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- UP में कानून का बंटाधार! दबंगों ने घर को घेरकर परिवार को दी मारने की धमकी, लाठी-डंडे के साथ नजर आए दहशतगर्द, VIDEO वायरल
बता दें कि पूरा मामला बिठूर थाना क्षेत्र के पारा प्रतापपुर गांव का है. जहा रहने वाला कुंदन (35) शराब पीकर अपने घर पहुंचा और डंडे से पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. वहीं जब रमाशंकर नाम के युवक ने विरोध किया तो उसकी भी जमकर पिटाई की. मामला शांत होने की बजाय और तब बढ़ गया, जब कुंदन ने कमरे में सो रहे छोटे भाई विराट उर्फ चिर्री (24) की पिटाई शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें- धमाका, चीखों की गूंज और…मलबे में दब गई 12 जिंदगी, मंजर देख सहम उठे लोग, जानिए किस हाल में मिले सभी
इस दौरान कुंदन अपने भाई को पीटते हुए कच्ची सड़क पर ले गया. जहां कुंदन ने कच्ची सड़क के कीचड़ में सिर दबाकर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. शोरगुल सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और कुंदन के भाई को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है. घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही घटना के पीछे की वजह का पता चल सकेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें