विक्रम मिश्र, लखनऊ. सपा ने विधान परिषद की आगरा-अलीगढ़ शिक्षक सीट पर डॉ. प्रकाश चंद्र गुप्ता और मेरठ-गाजियाबाद शिक्षक सीट पर नितिन कुमार तोमर को उतारने की घोषणा की. बुद्धिजीवियों के इस चुनाव में सपा का फोकस अगड़ा-पिछड़ा समीकरण साधने पर है. अब तक ठाकुर, कायस्थ और बनिया जाति के नेताओं पर दांव लगाया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- भाई बना कसाईः बड़े भाई ने पहले छोटे को जमकर पीटा, फिर कीचड़ में सिर दबाकर की हत्या, खूनी वारदात जानकर दहल उठेगा दिल
बता दें कि विधान परिषद के 5 स्नातक और 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अगले साल चुनाव होने हैं. इन सीटों पर मतदाता सूची तैयार करने का काम चल रहा है. इसी बीच सपा ने मंगलवार को दो और प्रत्याशी उतारे. इससे पहले सपा छह और सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है. इनमें वाराणसी-मिर्जापुर शिक्षक सीट पर लाल बिहारी यादव, इलाहाबाद-झांसी स्नातक सीट पर डॉ. मान सिंह यादव और वाराणसी-मिर्जापुर स्नातक सीट पर आशुतोष सिन्हा को मैदान में उतारा है. ये तीनों नेता वर्तमान में इन्हीं क्षेत्रों से विधान परिषद सदस्य हैं. इस तरह से यहां सपा ने पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया.
इसे भी पढ़ें- UP में कानून का बंटाधार! दबंगों ने घर को घेरकर परिवार को दी मारने की धमकी, लाठी-डंडे के साथ नजर आए दहशतगर्द, VIDEO वायरल
इसके अलावा गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक सीट पर कमलेश यादव, लखनऊ स्नातक सीट पर पूर्व एमएलसी कांति सिंह और मेरठ-सहारनपुर स्नातक सीट पर प्रमेंद्र भाटी को उतारने की घोषणा की. इस तरह से देखें तो अब तक घोषित सपा के 8 प्रत्याशियों में सामान्य वर्ग के बनिया, ठाकुर व कायस्थ 1-1, ओबीसी में यादव 3, गुर्जर व कुर्मी 1-1 हैं. अब सभी की नजर शेष तीन सीटों पर सपा के प्रत्याशियों पर है. माना जा रहा है कि इन सीटों पर दलित व ब्राह्मण जाति के दावेदारों को मौका मिल सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें