बुलंदशहर. प्यार में पड़े एक युवक ने पानी टंकी से कूदकर जान दे दी है. युवक को लाख समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उसने खौफनाक कदम उठाने में जरा भी झिझक नहीं दिखाई. घटना के बाद ग्रामीणों के बीच चीख-पुकार मच गई. युवक के पानी टंकी से कूदने का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- UP में कानून का बंटाधार! दबंगों ने घर को घेरकर परिवार को दी मारने की धमकी, लाठी-डंडे के साथ नजर आए दहशतगर्द, VIDEO वायरल
बता दें कि पूरा मामला अनूपशहर थाना क्षेत्र के सिरौरा गांव का है. जहां रहने वाले साजिद को खबर मिली कि उसकी प्रेमिका की शादी तय हो गई है. खबर मिलते ही युवक गांव की पानी टंकी में जाकर चढ़ गया. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान गांव के लोगों ने साजिद को समझाया और नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन उसने किसी की भी बात नहीं सुनी.
इसे भी पढ़ें- धमाका, चीखों की गूंज और…मलबे में दब गई 12 जिंदगी, मंजर देख सहम उठे लोग, जानिए किस हाल में मिले सभी
साजिद के घरवालों ने भी उसे खूब समझाया, लेकिन वो किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था. इस बीच लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस जब तक पहुंचती, उससे पहले ही साजिद ने टंकी से छलांग लगा दी. टंकी से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें