कुंदन कुमार /पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी कलह ने खुलकर सामने आ गया है। बुधवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान के पटना आगमन पर भारी हंगामा हुआ। ये तीनों नेता दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे लेकिन जैसे ही वे बाहर निकले, वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और उनकी गाड़ी को रोककर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जमकर विरोध

एयरपोर्ट के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई थी। कार्यकर्ता अपने नेताओं के खिलाफ राजेश राम मुर्दाबाद, कांग्रेस में टिकट की बोली बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन कर रहे।कार्यकर्ताओं में ज्यादातर विक्रम विधानसभा क्षेत्र से संबंधित लोग थे। इनका आरोप था कि विक्रम विधानसभा का टिकट 5 करोड़ रुपए में बेच दिया गया है और इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की सीधी संलिप्तता है।

एयरपोर्ट पर आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

स्थिति तब और बिगड़ गई जब प्रदर्शन कर रहे दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। पत्थरबाजी, धक्का-मुक्की और लात-घूंसे चलने लगे। देखते ही देखते पटना एयरपोर्ट का माहौल तनावपूर्ण हो गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। मौके पर पहुंची सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन तब तक कई कार्यकर्ता चोटिल हो चुके थे।

5 करोड़ में बिका टिकट?

विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का साफ आरोप है कि विक्रम विधानसभा सीट का टिकट पैसे लेकर किसी बाहरी व्यक्ति को दिया गया है, जबकि पार्टी के पुराने, समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है। एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने बयान देते हुए कहा हम 20 साल से कांग्रेस में खून-पसीना बहा रहे हैं, लेकिन आज टिकट उनके हाथ में दे दिया गया जो कभी पार्टी ऑफिस नहीं आए। हमारे नेताओं ने 5 करोड़ में टिकट बेच दिया है। ये कांग्रेस का नहीं, दलालों का संगठन बन चुका है।

पार्टी नेतृत्व पर सवाल

पटना एयरपोर्ट पर हुए इस घटनाक्रम ने कांग्रेस पार्टी की छवि को एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। एक ओर पार्टी हाईकमान बिहार में संगठन को मजबूत करने के लिए दौरे कर रही है, दूसरी ओर जमीनी स्तर पर असंतोष और आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

पुलिस ने संभाली स्थिति

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आया। कई प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। फिलहाल पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नेताओं को कड़े सुरक्षा घेरे में होटल पहुंचाया गया।

पार्टी की ओर से अब तक चुप्पी

इस पूरे घटनाक्रम पर अब तक कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। न ही प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और न ही राजेश राम ने मीडिया से बातचीत की। लेकिन अंदरूनी सूत्रों के अनुसार पार्टी इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कह रही है।