आमोद कुमार, भोजपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज बुधवार (15 अक्टूबर) को महागठबंधन के प्रत्याशी राहुल तिवारी ने शाहपुर विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में डीसीएलआर के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया।
नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक एवं आमजन उपस्थित रहे। समर्थकों ने ‘राहुल तिवारी ज़िंदाबाद’ और ‘महागठबंधन ज़िंदाबाद’ जैसे नारों से माहौल को जोशपूर्ण बना दिया। पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष बीरबल यादव सहित अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल तिवारी ने कहा, “इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है। तेजस्वी यादव जी ने जो मुझ पर भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूँ। तीसरी बार शाहपुर की जनता का विश्वास जीतना मेरा लक्ष्य है।”
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में जो अधूरे पुल-पुलिया बचे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा, ताकि 20-25 गाँवों को बेहतर संपर्क सुविधा मिल सके। राहुल तिवारी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “हमारा कोई प्रतिद्वंदी नहीं है। जनता आज भी हमारे पूर्वजों पर भरोसा करती है। भाजपा की पूर्व विधायक के कार्यकाल में क्षेत्र में आतंक का माहौल था, जिसे हम खत्म कर रहे हैं। जावेनिया गांव सहित अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें