चेतन योगी, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने थाने में विवाद के बाद आत्महत्या की कोशिश की। दरअसल बीएनपी थाना क्षेत्र में रहने वाले दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। इसी दौरान एक पक्ष के युवक ने आरोप लगाया कि थाने में उसे डराया-धमकाया जा रहा है और दबाव डाला जा रहा है।

READ MORE: नीमच मंडी में किसानों का फूटा गुस्सा, मूंगफली के घटे भाव पर हंगामा, व्यापारी को मौके से पड़ा भागना

युवक इस दौरान अचानक थाने से बाहर निकलकर आत्महत्या करने के इरादे से भागते हुए सड़क की ओर गया। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों ने समय रहते उसे पकड़ लिया और सुरक्षित रूप से वापस थाने ले आए। इस दौरान थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H