UP Weather Today: यूपी के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश का गिरता तापमान अब सिहरन का अहसास करा रहा है. अगर ऐसे ही लगातार तापमान में गिरावट जारी रही तो जल्द ही कंबल-रजाई वाले दिन भी आ जाएंगे. मौसन जानकारों कि माने तो प्रदेश के कई जगहों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कानपुर में बीते रविवार सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें- जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में जवाब देना ये सरकार जानती है- सीएम योगी
मौसम जानकारों (UP Weather Update) की मानें तो आज यानि 16 अक्टूबर को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में मौसम शुष्क रहने वाला है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में आसमान साफ होगा. मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर से कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. आने वाले 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. प्रदेश में सबसे कम तापमान कानपुर में दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें- ‘सपा सरकार दंगाइयों के सामने नाक रगड़ती थी…’, CM योगी ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, कहा- 2017 के पहले त्योहार दंगों की भेंट चढ़ जाते थे
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (UP Weather Update) ने आगामी एक सप्ताह के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. धीरे-धीरे इसमें थोड़ी और कमी आएगी. हालांकि, अगले 4 दिनों के दौरान इसमें कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. ठंडी हवाओं के चलते, उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रात की ठंडक बढ़ने लगी है, जिससे गर्म कपड़े निकालने की शुरुआत हो गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें