MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई शहरों में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है। भोपाल-इंदौर और सागर संभाग में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कई शहरों का पारा 17 से भी नीच पहुंच गया है। इधर, प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है। आज गुरुवार को 9 जिलों में बादल छाएं रहेंगे।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की विदाई के बाद भी मध्य प्रदेश में बूंदाबांदी का दौर जारी है। बुधवार को दक्षिणी हिस्से के कुछ जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहा। आज 9 जिलों में बादल छाए रहेंगे। बैतूल, पांढुर्णा और सिवनी में बूंदाबांदी होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: बिहार जाएंगे CM डॉ मोहन, दो विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनाव प्रचार, आज PCC चीफ दे सकते हैं गिरफ्तारी, राजधानी के 40 इलाकों में बिजली रहेगी गुल, ओजस्विनी महोत्सव का आखिरी दिन
यहां रातें हुई ठंड
इस बीच प्रदेश में रातें ठंडी हो गई है। हवा का रुख बदलने से कई शहरों में पारा 20 डिग्री से कम रहा। छतरपुर के नौगांव में रात का तापमान 15.4 डिग्री, खंडवा में 15.4 डिग्री, खरगोन में 15.8 डिग्री, शिवपुरी में 16 डिग्री, राजगढ़ में 16.6 डिग्री, दतिया में 17.1 डिग्री, धार में 17.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 17.8 डिग्री, ग्वालियर में 18 डिग्री, इंदौर-रीवा में 18.2 डिग्री, श्योपुर में 18.4 डिग्री, रतलाम में 18.6 डिग्री, गुना में 19 डिग्री, मलाजखंड में 19.2 डिग्री, उज्जैन में 20 डिग्री, जबलपुर में 20.3 डिग्री और भोपाल में 20.6 डिग्री दर्ज किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें