National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (15 अक्टूबर 2025) की खबरों में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को नहीं पसंद आई अपनी ही तस्वीर, शांति प्रस्ताव के अगले ही दिन ट्रंप ने हमास को दी कड़ी चेतावनी, IPS की खुदकुशी के बाद अब SI संदीप लाठर ने भी दी जान, संतरागाछी एक्सप्रेस में महिला से रेप, ट्रंप की धमकी पर भड़का चीन प्रमुख रही।

1 अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को नहीं पसंद आई अपनी ही तस्वीर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी राजनीतिक बयान या अंतरराष्ट्रीय समझौते को लेकर नहीं, बल्कि अपनी ही तस्वीर को लेकर। ट्रंप ने हाल ही में टाइम मैगजीन के कवर पर प्रकाशित अपनी तस्वीर पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर अपनी भड़ास निकाली है।

पूरी खबर पढ़े…

2 शांति प्रस्ताव के अगले ही दिन ट्रंप ने हमास को दी कड़ी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) ने गाजा के लिए प्रस्तावित शांति व्यवस्था के अगले दिन हमास को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव के तहत अगर हमास हथियार नहीं छोड़ेगा, तो अमेरिका (या अमेरिका के सह-हितधारक) उसे निहत्था करने तक के कदम उठा सकता है। ट्रंप ने अपने अंदाज़ में कहा कि वे चाहते हैं कि हमास स्वयं हथियार छोड़ दे; अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो “हम उसे छुड़वा देंगे” और कार्रवाई कठोर तथा थोड़ी हिंसक भी हो सकती है।

पूरी खबर पढ़े…

3. IPS की खुदकुशी के बाद अब SI संदीप लाठर ने भी दी जान

SI Sandeep Lather Suicide Case: हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) संदीप लाठर की आत्महत्या के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. कुछ दिन पहले ही आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार सिंह की आत्महत्या ने सुर्खियां बटोरी थीं, और अब उसी के कुछ दिन बाद एसआई लाठर ने भी अपनी जान दे दी.

पूरी खबर पढ़े…

4 संतरागाछी एक्सप्रेस में महिला से रेप

Santragachi Express Rape Case: आंध्र प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गुंटूर और पेद्दाकुरापाडु रेलवे स्टेशनों के बीच चलती ट्रेन में एक महिला के साथ रेप की वारदात हुई है. आरोपी ने न केवल महिला को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उसका मोबाइल फोन और 5,500 रुपये से अधिक की नकदी भी लूट ली.

पूरी खबर पढ़े…

5 ट्रंप की धमकी पर भड़का चीन

China US Trade War: अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता व्यापारिक तनाव एक बार फिर चर्चा में है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बयान दिया कि उनकी सरकार चीन के साथ खाद्य तेल (Edible Oil) से जुड़े व्यापार को खत्म करने पर विचार कर रही है. इस बयान के बाद चीन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि “ट्रेड वॉर में किसी की जीत नहीं होती” और दोनों देशों को बातचीत से समाधान निकालना चाहिए.

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

इस दिवाली PMO को मिल सकता है नया पता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली पर या उसके तुरंत बाद सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत एग्ज़ीक्यूटिव एन्क्लेव में अपने नए कार्यालय में शिफ्ट हो सकते हैं. यह स्थानांतरण प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को साउथ ब्लॉक से स्थानांतरित करने का प्रतीक होगा, जहाँ यह 1947 में भारत की आज़ादी के बाद से स्थित है.

पूरी खबर पढ़े…

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के एमडी होंग जू जियोन ने एनएसई में हिंदी में दिया भाषण

मुंबई। दक्षिण कोरियाई उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन प्रबंध निदेशक होंग जू जियोन के पूरे भाषण को हिंदी में देने के फैसले ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

पूरी खबर पढ़े…

हमास ने इजरायल के लिए मुखबिरी के शक में 8 लोगों को सरेआम मारी गोली

Gaza Hamas Killings: गाजा में दो साल बाद बमबारी थमने के बाद भी हालात शांत नहीं हुए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में हुए सीजफायर समझौते के बाद माना जा रहा था कि अब इलाका धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा. लेकिन जमीनी हालात इसके बिल्कुल उलट हैं. गाजा में हमास अब बदले की कार्रवाई पर उतर आया है.

पूरी खबर पढ़े…

2.7 किलो सोना, 34 लाख कैश लेकर चपरासी फरार

महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में एक चौंकाने वाला चोरी का मामला सामने आया है। लोकमंगल मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की तुलजापुर शाखा से 2.1 करोड़ रुपये की नकदी और सोना चोरी करने के आरोप में एक चपरासी फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी दत्ता कांबले ने 3 अगस्त 2025 को 34.6 लाख रुपये नकद और 2.7 किलो सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गया था। चोरी किए गए गहने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों द्वारा गिरवी रखे गए थे। अंततः काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ ही लिया। गिरफ्तारी में पुलिस को उन 22 सेक्स वर्कर्स की मदद लेनी पड़ी, जिनसे आरोपी अक्सर मिलता था।

पूरी खबर पढ़े…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक