SI Sandeep Lather Suicide Case: हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) संदीप लाठर की आत्महत्या के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. कुछ दिन पहले ही आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार सिंह की आत्महत्या ने सुर्खियां बटोरी थीं, और अब उसी के कुछ दिन बाद एसआई लाठर ने भी अपनी जान दे दी.

संदीप लाठर ने मौत से पहले तीन पन्नों का सुसाइड नोट और 6 मिनट का वीडियो छोड़ा है, जिसमें उन्होंने कई बड़े नामों का खुलासा किया है और पुलिस विभाग के भीतर गहराई तक फैले भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

Also Read This: संतरागाछी एक्सप्रेस में महिला से रेप: चलती ट्रेन में अकेली यात्री पर टूटा दरिंदा, मोबाइल और पैसे लूटे, जांच जुटी पुलिस

सुसाइड नोट में कौन-कौन से नाम लिए गए (SI Sandeep Lather Suicide Case)

संदीप लाठर ने अपने सुसाइड नोट में आईपीएस वाई पूरन कुमार सिंह, राव इंद्रजीत, और पीएसओ सुशील कुमार के नाम लिखे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया है कि राव इंद्रजीत, जो एक कुख्यात गैंगस्टर बताया जा रहा है, ने हत्या के एक केस से अपना नाम हटाने के लिए 50 करोड़ रुपए की डील की थी.

संदीप के अनुसार, राव फिलहाल अमेरिका में रह रहा है और वहीं से भारत में आपराधिक गतिविधियों को संचालित करता है.

सुसाइड नोट में उन्होंने वाई पूरन कुमार और उनके परिवार को “भ्रष्टाचार में लिप्त” बताया और यह भी लिखा कि पूरन ने गिरफ्तारी के डर से खुदकुशी की थी.

संदीप ने लिखा “उन्होंने जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को अपने कब्जे में किया. मैं अपनी शहादत देकर सच्चाई उजागर करना चाहता हूं. इस भ्रष्ट परिवार को छोड़ा नहीं जाना चाहिए.”

इसके साथ ही उन्होंने वाई पूरन के पीएसओ सुशील कुमार पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. इन बयानों से हरियाणा पुलिस की छवि और कामकाज पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.

Also Read This: भूपति के आत्मसमर्पण पर महाराष्ट्र सीएम फडणवीस का उद्घोष, ‘नक्सली आंदोलन के अंत की शुरुआत’ छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- नक्सलियों को समझ आ गया जीना है मरना नहीं…

परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार (SI Sandeep Lather Suicide Case)

संदीप लाठर का शव उनके मामा के घर, गांव लाढ़ौत (रोहतक) में रखा गया है. परिवार ने फिलहाल पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है. बुधवार को परिजनों, खाप नेताओं और ग्रामीणों की एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

इस बीच, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद लाठर के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री को देखते ही परिवार के सदस्य भावुक होकर रो पड़े.

“मेरे पापा स्ट्रॉन्ग थे” बेटी ने कहा, न्याय चाहिए

संदीप लाठर की बेटी ने अपने पिता के लिए इंसाफ की मांग की. मुख्यमंत्री से बात करते हुए उसने कहा, “मेरे पापा स्ट्रॉन्ग थे, मेरे दादा भी स्ट्रॉन्ग थे. वो कभी तनाव में नहीं रहते थे.”

परिवार का कहना है कि संदीप ने कभी ऐसा संकेत नहीं दिया था कि वह किसी मानसिक दबाव में हैं. उनकी मौत के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है.

मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का दिया भरोसा (SI Sandeep Lather Suicide Case)

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक के लाढ़ौत गांव पहुंचकर शोक व्यक्त किया और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया.

उन्होंने कहा कि पूरे मामले की पारदर्शी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वहीं, पुलिस विभाग ने भी कहा है कि वे सुसाइड नोट और वीडियो की जांच फॉरेंसिक टीम से करवाएंगे ताकि सच्चाई सामने आ सके.

Also Read This: टीएलपी आंदोलन पर शरीफ सरकार ने लगाया मीडिया पर प्रतिबंध, वरिष्ठ पत्रकार ने की निंदा, कहा- लोग जानकारी के लिए भारतीय टीवी चैनलों पर निर्भर…